समान भूमिका, निष्पक्ष बैनर के तले शिक्षकों ने लंबित मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता को लेकर सौंपा ज्ञापन….27 जुलाई को कलेक्टर को सौपा जाएगा ज्ञापन

0
154

धमतरी। 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता के 2 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन एवं शालेय शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रुप से स्वतंत्र बैनर तले दिनांक 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया जा चुका है ।आज द्वितीय दिवस 26 जुलाई को ब्लॉक स्तरीय रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य सचिव- छत्तीसगढ़ शासन विभाग के नाम ब्लॉक इकाई धमतरी के माध्यम से एस डी एम धमतरी को ज्ञापन सौंपा गया ।कल दिनांक 27 जुलाई 2022 को जिला स्तरीय बाईक रैली पुराने बीईओ कार्यालय कचहरी चौक धमतरी गांधी प्रतिमा के पास से रैली निकालकर धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली दोपहर 12 बजे से गांधी चौक, चमेली चौक, घड़ी चौक, रत्नाबांधा चौक ,अंबेडकर चौक से रुद्री रोड होते हुए कलेक्ट्रेट तक जाएगी। कल के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति के लिए संघ पदाधिकारियों ने अपने बाइक के साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उपस्थिति देने की अपील की है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकार, शालेय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम ,जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू, जिला सचिव बलराम तारम, शालेय शिक्षक संघ से दिलीप सनहरा, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासचिव आशीष नायक, जिला महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू ,फणेन्द्र शांडिल्य, टिकेश्वर पांडे ,श्रीमती मंजूषा साहू, कौशल चंद्राकर, रामप्रसाद नाग, राजेंद्र यादव, नवीन जाचक, संतोष साहू ,गुहा राम निषाद, टीकाराम सिन्हा, चोवाराम चंद्राकर , ज्ञानेश्वर सिन्हा, नारद देवांगन, हरीश गजेंद्र ,भगवती सोनी ,हेमंत डेकाटे, रूपेश साहू, दीपेंद्र साहू, शीतल नायक, हेमंत सोनकर ,हरीश कुमार साहू , योगेंद्र साहु , लक्ष्मीनाथ शांडिल्य, हृदय राम रामटेके,डायमंड साहु, धन सिंह नेताम ,मिथिलेश सिन्हा, देवेंद्र भारद्वाज, अरविंद संभाकर,सोहनलाल साहु, प्रीतचंदन गंगेले भागबली जोशी, भीषम सिह रात्रे ,निकहत फातिमा ,सुनंदा तारम, आशा साहू, सुनीता यादव, सविता पांडे, श्रीमती खेदी साहू, जीवनलाल साहु ,गोविंद सिन्हा, राजकुमार चंद्रा ,विष्णु साहू, रामबगस गंगबेर, नवीन मार्कंण्डेय धर्मेंद्र गजेंद्र, सावंत राम यादव ,कुशल राम साहू यशवंत ठाकुर, अनिल यादव, प्रमोद सार्दुल, भूषण साहू, उपेंद्र साहू, रोशनलाल ध्रुव, चोवालाल धीवर, भुवन निर्मलकर, रेखराम भारती, मनोज साहू, विकास शांडिल्य, सतीश साहू, कुलेश्वर उइके, नरेश कुमार गांवरे, चंद्र प्रकाश साहू, आदि शिक्षक साथी बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.