शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से मांगा लंबित 17% महंगाई भत्ता.. केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ते की मांग.. दो वर्षों से महंगाई भत्ता लंबित होने से कर्मचारियों में है नाराजगी

0
341

 

बालोद– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के मँहगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि कर दिया है! वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 31 प्रतिशत मँहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जिसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि किए जाने से मँहगाई भत्ता बढ़कर अब 34 प्रतिशत हो गया है! केंद्र सरकार आमतौर पर साल में दो बार मँहगाई भत्ता बढ़ाता है! अभी बढ़े हुए मँहगाई भत्ते का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 से मिलेगा! वहीं वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को केवल 17 प्रतिशत मँहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है! जबकि केंद्रीय कर्मचारियों का मँहगाई भत्ता बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है! इस प्रकार अब केंद्रीय कर्मचारियों का मँहगाई भत्ता छग राज्य के कर्मचारियों से दुगुना हो गया है. प्रदेश के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता विगत दो वर्षों अर्थात एक जनवरी 2020 से अब तक रुका हुआ है! राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के कर्मचारियों के समान मंहगाई भत्ता दिया जाता है! अतः प्रदेश में एक जनवरी 2020 से लंबित 4 प्रतिशत, जुलाई 2020 से 3 प्रतिशत, जनवरी 2021 से लंबित 4 प्रतिशत, जुलाई 2021 से लंबित 3 प्रतिशत एवं जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता को मिलाकर 17 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान किया जावे!
विदित हो कि मँहगाई भत्ता में केंद्रीय कर्मचारियों से 17 प्रतिशत पीछे होने के कारण प्रदेश के शिक्षक संवर्ग एवं कर्मचारियों-अधिकारियों को प्रतिमाह पांच हजार से लेकर पंद्रह हजार रुपये तक नुकसान हो रहा है! बढती महंगाई में दो वर्षों से महंगाई भत्ते लंबित होने से प्रदेश के कर्मचारियों में नाराजगी है!
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि,बालोद जिला आई टी सेल प्रभारी शिवेंद्र बहादुर साहू, हरीश साहू,नरेंद्र साहू, अविनाश साहू,महेंद्र कुमार टांडिया, लेखराम साहू, पवन कुम्भकार,लक्ष्मीनारायण बंजारे, चंद्रशेखर तिवारी सहित महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने अविलंब महंगाई भत्ते की समस्त लंबित किस्ते जारी करने की मांग किया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.