सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के द्वारा शिक्षक संवेदना राशि प्रदान किया गया

0
632

नगरी। सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के द्वारा आज दिनांक 26/03/2022 को शासकीय प्राथमिक शाला बांधापारा नगरी में स्व.वीरेंद्र कुमार साहू की धर्मपत्नी विमला बाई साहू,पुत्र भुमेश कुमार साहू व पुत्री कुमारी दुर्गा साहू को शाल,श्रीफल भेंट कर, सहायक शिक्षक संवेदना पुष्प राशि रु.50000 का चेक प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर स्व.वीरेंद्र कुमार साहू जी के पिता श्री कीर्तन राम साहू व माता श्रीमती द्रुपद बाई साहू, अध्यक्ष स.शि.फेड. एसबी मिर्जा,सचिव भागवत राम साहू,संगठन मंत्री राजेंद्र टांडेश, मीडिया प्रभारी गजानंद सोन के द्वारा पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए उद्बोधन की कड़ी में अध्यक्ष शरीफ बेग मिर्जा के द्वारा संगठन के द्वारा दी जाने वाली संवेदना पुष्प राशि के संबंध में सविस्तार बताया गया व शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सदा सहयोग प्रदान करने की बातें कहीं गयी। दिवंगत शिक्षक के पिता कीर्तन साहू ने इस सहयोग के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी के सभी साथियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग को जारी रखने के लिए कहा।मीडिया प्रभारी गजानंद सोन व अंकेक्षक अनिल कुमार साहू ने बताया कि सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी के सौजन्य से इससे पहले भी बारह साथियों को सहायक शिक्षक संवेदना पुष्प राशि दिया जा चुका है । उपाध्यक्ष प्रकाश चंद साहू ने भी दुख के इस घड़ी में सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी,शोकाकुल परिवार के साथ है।इसी क्रम में देवी राम निषाद व बसंत साहू ने कहा कि दिवंगत आत्मा की भरपाई तो नहीं कर सकते लेकिन दुख को बांट कर उसे अवश्य कम किया जा सकता है। योगेश्वरी ध्रुव एवं कविता साहू ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।संगठन मंत्री राजेंद्र टांडेश ने अंत में सभी का आभार प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम का संचालन सचिव भागवत राम साहू के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स.शि.फेड. के जोन व संकुल अध्यक्षों ने भी राशि एकत्र करके योगदान दिया।इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष चंपेश्वर साहू,दीपक कुमार साहू, सुजीत कुमार देवांगन, गोविंद राम साहू,कमलेश चंद्राकर,कुचरु नेताम का भी सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी साथियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.