पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष के यादगार पल….पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करने के लिए मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार

0
2086

 

साथियो,

पुरानी पेंशन की बहाली का निर्णय सरकार ने लिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में 3 साल से ऐसे अनेक कार्यक्रम, अभियान चलाया गया, जिससे सरकार व शासन तक निरन्तर मांग पहुंचता रहा है, हजारो शिक्षक व कर्मचारी इन सभी अभियान के साक्षी है, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय नीचे के कार्यक्रम की परिधि में लिया गया निर्णय है, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा व राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने 3 वर्ष के कार्य व आयोजन का संकलन किया –

*संघर्ष के यादगार पल -*

जनवरी 2019 में पुरानी पेंशन हेतु जागरूकता अभियान – cgta

1 जनवरी 2019 में बाँह में काली पट्टी लगाकर NPS का विरोध – cgta

जुलाई 2019 में पुरानी पेंशन हेतु पौधरोपण

2 अक्टूबर 2019 को सभी ब्लाक मुख्यालय पेंशन सत्याग्रह व क्रमोन्नति अधिकार

नवम्बर 2019 पेंशन दीप जलाकर पुरानी पेंशन की मांग

————————

मार्च 2020 में पेंशन पोस्टर

मार्च 2020 में पेंशन ट्विटर अभियान

1 अप्रैल 2020 राष्ट्रीय काला दिवस – पेंशन

मई 2020 में पेंशन पोस्टकार्ड

21 जून 2020 को NOPRUF के आह्वान पर सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के सामने दीवाल पर मांग का पोस्टर चिपकाकर तथा साथ मे सेल्फी / फ़ोटो लेकर सभी सोशल /प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार प्रसार करके मांगों को मजबूती प्रदान किए
13 जुलाई 2020
गूगल मीट OPS के लिए

जुलाई में पेंशन ज्ञापन

13 जुलाई 2020
गूगल मीट OPS के लिए

अगस्त 2020 में पौधरोपण पेंशन

23 अगस्त 2020
CM को जन्मदिन की बधाई देते हुए
भूपेश है तो भरोसा है
टैगलाइन चलाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग
जनवरी 2020 में पेंशन पोस्टर

26 अगस्त 2020
Pmo को मन की बात टोल फ्री नंम्बर पर कॉल कर OPS बहाली की मांग

6 सितम्बर 2020
वर्चुअल शिक्षक अधिकार महासभा

13 सितम्बर 2020
उपवास रखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग
व हैस टेग
#FAST FOR OPS
ट्विटर अभियान

सितम्बर 2020 पेंशन मेहंदी

2 अक्टूबर 2020 को पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति की मांग को लेकर स्वच्छता अभियान

2 अक्टूबर 2020
सत्याग्रह संदेश

अक्टूबर 2020 पेंशन रंगोली

17 अक्टूबर से 1 नवम्बर
पोस्टकार्ड पखवाड़ा

1 नवम्बर 2020
Nps काला दिवस
#NPS_BLACK_DAY

12 नवम्बर 2020
रंगोली बनाकर OPS बहाली की मांग

पूरे कोरोना काल मे ट्विटर व पोस्टर अभियान सतत रूप से जारी रहा
————————

1 जनवरी 2021
#nps_black_day
ट्विटर अभियान

1 जनवरी 2021 पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर
NPS BLACK DAY
काली पट्टी, काला मास्क लगाकर काला दिवस मनाए थे

1 से 13 फरवरी 2021
विधायकों को ज्ञापन

18 फरवरी 2021
कुटुम्ब एप्प बनाकर nopruf को मजबूत कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष

13 मार्च 2021 को रायपुर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत जी की उपस्थिति में बूढ़ा तालाब रायपुर में किए थे पेंशन अधिकार रैली व महाधरना

23 मार्च 2021
फेसबुक ट्विटर अभियान
#cgta_पेंशन_क्रमोन्नत_इंकलाब_जिंदाबाद

27 मार्च 2021
Nps की प्रति जलाकर होली

28 मार्च 2021 को NPS आदेश का होलिका दहन किया गया

1 जून 2021
1 जून 1 दीप
सोशल मीडिया कैम्पेन
कोरोना शहीदों को श्रद्धांजलि

24 जून 2021
गूगल मीट के माध्यम से
OPS बहाली हेतु रणनीति तैयार करने वर्चुअल बैठक

30 जून 2021 को पुरानी पेंशन बहाल करो की मांग को लेकर ट्विटर अभियान
प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक
हैस टेग
#RestoreOldPension
#NPS_QUIT_INDIA

30 जून 2021 को OPS बहाली की रणनीति तैयार करने हेतु NOPRUF छत्तीसगढ़ का वर्चुअल बैठक

7 जुलाई 2021
विधायकों को ज्ञापन

1 अगस्त 2021 को
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर
मानसून सत्र ट्विटर महा अभियान
सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक
#MansoonSession_RestoreOPS

3 अगस्त 2021
गूगल मीट

8 अगस्त 2021
ट्विटर अभियान
#जनघोषणा_पत्र_का_वादा

26 सितंबर 2021 को बिलासपुर में पेंशन अधिकार सभा का आयोजन

2 अक्टूबर 2021 पेंशन स्वच्छता कार्यक्रम व जिला मुख्यालय में क्रमोन्नति, पदोन्नति व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन

15 अक्टूबर 2021 को बुराई रूपी रावण के साथ NPS का दहन

01 नवम्बर 2021 को सभी जिलों में किए थे OPS बाइक रैली
NOPRUF का राष्ट्रीय ट्विटर ट्रेंड अभियान

———————–

31 जनवरी 2022 को वर्चुअल बैठक कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु रणनीति तैयार

1 फरवरी 2022 को NOPRUF द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर
स्लोगन पोस्टर अभियान
सोशल मीडिया में पोस्ट व जागरूकता अभियान
#voteforOPS,
#wesupportOPS

OPS रंगोली, OPS पौधारोपण, जैसे विविध आयोजन

27 /2/2022
देशब्यापी ट्विटर महाअभियान
11 बजे से 02 बजे तक
हैस टेग
RestoreOPS_likeRajasthan

27 फरवरी से 6 मार्च तक OPS सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री जी के नाम विधायको को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन दिया गया

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के ज्ञापन को संदर्भ देकर 32 विधायको ने मुख्यमंत्री जी को पुरानी पेंशन बहाली हेतु समर्थन पत्र लिखा

8 मार्च 2022 को श्री राहुल गांधी जी व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को टेग कर तथा विधायको के समर्थन पत्र को पोस्ट कर चलाए थे ट्विटर अभियान
हैस टैग
#पुरानी_पेंशन_बहाल_करो

8 मार्च 2022 को दीप जलाकर OPS बहाली के लिए किए थे कामना

*नोट – सभी विभाग के NPS कर्मचारियों को जोड़ने हेतु बड़े बड़े कर्मचारी संघ को समान भूमिका में एकजुट कर NOPRUF मोर्चा बनाया,*

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.