मंहगाई भत्ता के लिए जोरदार प्रदर्शन…..नारेबाजी के साथ रैली निकाल कर महंगाई भत्ता,गृह भाड़ा भत्ता एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए सौंपा गया ज्ञापन

0
575

बिलासपुर। मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा एवं राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 14% लंबित महंगाई भत्ता देने, सातवें वेतन मान पर गृहभाडा भत्ता देने एवं पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर बिलासपुर जिले के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नेहरू चौक बिलासपुर में एकत्र जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा नेहरू चौक बिलासपुर से रैली निकाल कर जलसंसाधन विभाग, पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग होते हुए कलेक्ट्रेट जाकर बिलासपुर कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ।*
*ज्ञात हो कि अन्य कई राज्यों में केन्द्र के समान 31% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ में केवल 17% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है । छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को गृहभाडा भत्ता छठवें वेतनमान में दिया जा रहा है जबकि केन्द्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन मान में गृहभाडा भत्ता दिया जा रहा है ।अभी अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कि है जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की बात लिखी गई है इसके बाद भी पुरानी पेंशन योजना आज तक बहाल नहीं कि गई है । छत्तीसगढ़ विधानसभा में न09मार्च को राज्य का बजट मुख्यमंत्री पेश करेंगे जिसमें उपरोक्त सभी मांगों की घोषणा करने की अपेक्षा की गई है मांग की पूर्ति नहीं होने पर आंदोलन को और उग्र किया जायेगा ।*

*इस प्रदर्शन ,रैली,ज्ञापन कार्यक्रम में प्रदेश संचालक संजय शर्मा,रोहित तिवारी,प्रदेश सह संचालक मनोज सनाढ्य,कौस्तुभ पांडेय, अनिल तिवारी,जिला संचालक बिलासपुर संतोष सिंह,सुनील यादव,अनिल शर्मा,अमरु साहू,महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रतिभा अवस्थी, जिला सह संचालक करीम खान,नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल,जय कौशिक,डॉ. अखिलेश तिवारी,आशीष गुप्ता,राजेश पांडेय, देवब्रत मिश्रा, आलोक पांडेय,कमलनारायण गौरहा,डॉ. रमाकांत शर्मा,चंद्रकांत पांडेय, कौशल तिवारी,डॉ. प्रदीप निरनेजक, आशुतोष शुक्ला, नवीन चौधरी,रविन्द्र घोरे, संगीता तिवारी,पूजा तिवारी,शिमला सिंह,नीलिमा पाठक,सुषमा पाठक,शुभ्रारानी चतुर्वेदी, स्वर्णलता सोनकर,अरुंधति साहू,दिव्या पैकरा,तहजीब कादिर,मीरा देवांगन,पार्वती तिवारी,बबिता घोरे,दुर्गावती यादव, राखी कौशिक ब्लॉक संचालक बिल्हा साधेलाल पटेल,जागेश्वर देवांगन,सी.बी.कौशिक,रामबाबू कर्ष,बसंत राज पटेल,हेमंत गौरहा,सौरभ मजूमदार,मनोज शर्मा, गुलाब साहू मनोज साहू,बी.एस.यादव, अवनीश पांडेय,सहित सैकड़ों शिक्षक एवं विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.