न्यायालयिन कारणों से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति आदेश निरस्त…टीचर्स एसोसिएशन ने जताई उम्मीद- न्यायालयिन बाधा शीघ्र हटेगी और होगी पदोन्नति

0
701

बालोद– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बालोद के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में बहुप्रतिक्षित प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति न्यायालयिन कारणों से होते होते रह गई! विदित हो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की थीम वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत पूरे प्रदेश में माध्यमिक शाला प्रधान पाठक, शिक्षक एवं प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में पदोन्नति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है! इसी के तहत संभागीय कार्यालय से शिक्षकों की माध्यमिक शाला प्रधान पाठक में पदोन्नति उपरांत जिले में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक की पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही थी! वहीं लंबे इंतजार के बाद 18 फरवरी की स्थिति में सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में जारी ई संवर्ग के 510 व टी संवर्ग के 107 मिलाकर कुल 617 सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक पर पदोन्नति आदेश न्यायालयिन स्थगन की वजह से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरस्त कर दी गई!21 फरवरी को आदेश सभी विकास खंड कार्यालय से वितरण की कार्यवाही चल ही रही थी कि कोर्ट स्थगन के चलते डीईओ द्वारा आदेश निरस्तीकरण आदेश आ गया! जिससे पदोन्नति के इंतजार में रहे सहायक शिक्षक आदेश निरस्त होने से निराश हो गए! वहीं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द न्यायालयिन बाधा दूर होगी व पदोन्नति का रास्ता खुलेगा! विदित हो कि पदोन्नति के विषय पर कोर्ट में लगे प्रकरण की सुनवाई 21 फरवरी को थी! जिसमें हल निकलने की उम्मीद थी परंतु अगली सुनवाई तक के लिए स्थगन फिर बढ़ा दी गई! जिससे पदोन्नति का इंतजार और बढ़ गया!
इसी बीच छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि,बालोद जिला आई टी सेल प्रभारी शिवेंद्र बहादुर साहू, हरीश साहू,नरेंद्र साहू, अविनाश साहू,महेंद्र कुमार टांडिया, लेखराम साहू, पवन कुम्भकार,लक्ष्मीनारायण बंजारे, चंद्रशेखर तिवारी सहित महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों से शीघ्र न्यायालयिन बाधा दूर कराने कोर्ट में अपना पक्ष रख पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग की है! व शीघ्र न्यायालयिन बाधा दूर होने की उम्मीद सभी पदाधिकारियों ने जताई है!

पदोन्नति आदेश निरस्त होने से पदोन्नति के इंतजार कर रहे साथियों में निराशा स्वभाविक है! लंबी प्रतीक्षा के बाद सूची जारी किया गया था! अब उम्मीद करते हैं कि शीघ्र न्यायालयिन बाधा दूर हटेगी व पदोन्नति होगी!*— दिलीप साहू, जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.