महँगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के लिए संघर्ष मोर्चा गठित….समान भूमिका में मिलकर लड़ेंगे…..छत्तीसगढ़ के कर्मचारी – अधिकारी को 4 से 16 हजार मासिक नुकसान

0
8948

रायपुर। सर्व कर्मचारी अधिकारी महासंघ जिला कवर्धा के साथियों द्वारा 19 फरवरी शनिवार को भोरमदेव कवर्धा में आयोजित बैठक में आयोजको के अनुसार आमंत्रित कर्मचारी संगठनों ने महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया।

बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला, संजय शर्मा प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, महेन्द्र सिंह राजपूत अध्यक्ष मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष संचालनालय कर्मचारी संघ, प्रमोद पाठक उच्च न्यायालय कर्मचारी संघ, ओ पी शर्मा प्रांताध्यक्ष स्वास्थय कर्मचारी संघ, रोहित तिवारी प्रांताध्यक्ष प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, कमलेश सिंह राजपूत प्रांताध्यक्ष पटवारी संघ ने अपने अपने उदबोधन में कहा कि अब वक्त का तकाज़ा है कि हम सब अपने केडर विषय के लिए अलग अलग आंदोलन करते है, किन्तु महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के लिए समस्त कर्मचारी हित मे प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों की आवाज़ पर सिर्फ दो सूत्रीय मांग 31% महँगाई भत्ता एवं 7 वे वेतनमान की दर पर HRA के लिये सभी संगठन एक साथ सामूहिक नेतृत्व में नया बैनर “महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा” के बैनर में शासन के समक्ष अपनी मांग को रखते हुए अब आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

बैठक में सभी ने चर्चा करते हुए पाया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मचारियों को मात्र 14% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि कर्मचारियों ने पूरे कोरोना काल मे समर्पण से काम किया है, कर्मचारी ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहे है, पर उनके अधिकार महंगाई भत्ता को स्थिर कर दिया गया, आज महंगाई चरम पर है, किन्तु राज्य कर्मचारियों का भत्ता स्थिर है, जिससे वे महंगाई की मार झेल रहे है, बैठक में एकमत से कहा गया कि बढ़ते महंगाई के दौर में राज्य कर्मचारियो को देश व अन्य प्रदेश में लागू 31% महंगाई भत्ता तुरन्त लागू किया जावे।

प्रत्येक कर्मचारियों को प्रतिमाह 4 हजार से लेकर 16 हजार तक कम वेतन अवरुद्ध महंगाई भत्ता के कारण मिल रहा है, साथ ही 7 वे वेतनमान के आधार पर HRA भी जल्द दिया जावे, कर्मचारियों ने लंबित महंगाई भत्ता देने सरकार का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया है, किन्तु निर्णय नही लिया गया है, छत्तीसगढ़ प्रदेश की वित्तीय स्थिति अन्य राज्यो से बेहतर व सुदृढ़ है, फिर भी कर्मचारियों के साथ अब तक न्याय नही हुआ है।

अब समस्त कर्मचारी संघ द्वारा DA तथा HRA दो मांगो के लिये सामूहिक नेतृत्व में महँगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि सभी संगठनों को सहभागी बनाने के लिए एक बैठक आगामी 27 फरवरी दिन रविवार को दोपहर 1:30 बजे राजधानी रायपुर के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यालय में आयोजित की गयी है तथा इस बैठक में उन सभी संगठनों, फेडरेशनों को आमंत्रित किया गया है जो कर्मचारी हित मे कर्मचारी एकता के लिए दो सूत्रीय मांगों के लिए सामूहिक नेतृत्व में आरपार की लड़ाई लड़ना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.