वेतन विसंगति दूर कराने लड़ेंगे लड़ाई फेडरेशन-रामलाल साहू, ब्लाक अध्यक्ष….वेतन विसंगति दूर नही होने से नाराज खैरागढ़ ब्लाक के 500 से अधिक सहायक शिक्षक फेडरेशन के शिक्षक राजधानी- रायपुर में 05 सितम्बर 2021 को करेंगे, पदयात्रा अधिकार रैली….करेंगे मुख्यमंत्री निवास घेराव

0
342

 

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के खैरागढ़ ब्लाक अध्यक्ष- रामलाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश भर के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक विगत कई वर्षों से वेतन विसंगति का दंश झेलते आ रहे हैं। व्याख्याता एवम शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षकों का वेतनमान बहुत कम निर्धारित किया गया है, जिससे सहायक शिक्षकों को हर महीने 10 से 15 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है, और ये नुकसान हर महीने बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने सत्ता में आने से पहले “वेतन विसंगति दूर करने” का वादा किया था, किन्तु ढाई साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में शासन द्वारा कोई प्रयास नही किया गया है, जिससे सहायक शिक्षकों में सरकार के प्रति गम्भीर नाराजगी देखी जा रही है।सरकार की वादा खिलाफी से नाराज होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आगामी 05 सितम्बर 2021 को राजधानी- रायपुर में चारों दिशाओं से पदयात्रा अधिकार रैली कर मुख्यमंत्री निवास घेराव करने का निर्णय लिया गया है, ताकि सरकार को उनका वादा याद दिलाया जा सके। इस पद यात्रा अधिकार रैली द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में 05 सितम्बर 2021 को हमारे खैरागढ़ ब्लाक के सभी 40 संकुल अध्यक्षो के साथ अनुपमा यादव ,लुमेश्वरी साहू ,नैना वर्मा, अनामिका मेश्राम,विभा पाटकर ,भुनेश्वरी लहरे, सुनीता मंडावी, भारती, महेश्वरी मरकाम, तारणी, भगवती प्रसाद सिन्हा, दूजराम साहू,शैलेश सोनी, कृत लाल जंघेल , बलीराम, प्रणय महोबे ,मधुर चक्रधारी, प्रदुमन कुर्रे ,सुकालू राम साहू ,संतोष तोड़े, राजेश लोधी,संजू कंवर,हब्बू कंवर,पल्टू धुर्वे ,युगल किशोर ,दिलीप वर्मा, देवेंद्र यादव ,कन्हैया साहू, सुधीर नायक ,दिलीप वर्मा , खेमचंद साहू ,केजु देवांगन,जयदेवांगन ,बैन लाल कंवर ,कोमल चंदकोठरी, कृष्णा वर्मा , ,छत्रपाल , रेशम लाल, प्रकाश मंडावी, पंचराम वर्मा ,शेख आजम ,शिव मिश्रा, लेखराम कंवर ,तिजेश्वर ,रत्नेश ठाकुर ,चिंतामणि साहू ,देव शरण वर्मा, अमृतलाल सिरमोर, भीखम पटेल और साथियो के नेतृत्व में सभी सहायक शिक्षक साथी धरना मे सम्मिलित होंगे।

वेतन विसंगति दूर कराने हेतु लगातार संगठन द्वारा संकुल,जोन व ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक खैरागढ़ के अध्यक्ष रामलाल साहू के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है,सहायक शिक्षकों द्वारा रायपुर में फेडरेशन की जनसैलाब लाने हेतु लगातार दिन-रात मेहनत संगठन के पदाधिकारियों व साथियों द्वारा किया जा रहा है।26.08.2021 को ब्लॉक स्तरीय मिटिंग अवंती स्कूल खैरागढ़ मे रखा गया था जिसमें ब्लाक के शिक्षक, शिक्षकीय बहनों की शतप्रतिशत उपस्थिति रहा

उपरोक्त जानकारी ब्लाक मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन खैरागढ़,जिला- राजनांदगांव ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.