छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एक सूत्री मांग वेतन विसंगति के संबंध में कलेक्टर गार्डन रायपुर में उपस्थित होकर भरी हुंकार 25 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं तो 5 सितंबर को रायपुर की चारों दिशाओं से 109000 सहायक शिक्षक फेडरेशन की पदयात्रा रैली-मनीष मिश्रा

0
1158

रायपुर। सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्षों की आवश्यक बैठक आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को कलेक्टर गार्डन में रखी गई। इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई और 25 अगस्त तक यदि गवर्नमेंट संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देती है या हमारी वेतन विसंगति को दूर नहीं करती है तो आगामी कार्ययोजना क्या होगी ?इस पर पूरी तरीके से चर्चा किया गया ।लगभग सभी जिला अध्यक्षों ने एकमत होकर के यह कहा कि 25 अगस्त तक मांग पुरा ना होने पर 5 सितंबर को रायपुर में एक महा आंदोलन होगा। चारों दिशाओं से रायपुर से 5 किलोमीटर पहले शिक्षक एकत्रित होंगे और वहां से पैदल मार्च करते हुए रायपुर तक आएंगे। ज्ञात हो कि 5 दिसंबर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है इसे शिक्षक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । इस दिवस को सभी सहायक शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का तस्वीर रख के पैदल मार्च करते हुए रायपुर तक आकर के शिक्षक दिवस को मनाएंगे। अपनी मांगों के लिए नारा लगाते हुए रायपुर तक पहुंचेंगे। रायपुर में आने के बाद एक निश्चित जगह पर सभी एकत्रित होंगे और वहां पर ज्ञापन देकर के आंदोलन को समाप्त किया जाएगा। आज के बैठक का संचालन प्रांतीय महासचिव श्री कौशल अवस्थी ने किया।आज के बैठक में प्रांतीय टीम से प्रांत अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा जी सभी जिला अध्यक्षों को आवश्यक तैयारी करने की बात कही। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शिव मिश्रा जी प्रांतीय सचिव श्री सुखनंदन यादव जी प्रांतीय महासचिव श्री कौशल अवस्थी प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिराज बख्स जी प्रांतीय संगठन मंत्री श्री संजय मेहर जी प्रांतीय प्रवक्ता श्री आदित्य गौरव साहू जी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजू टण्डन जी उपस्थित रहे। आज के बैठक में मुख्य रूप से जशपुर जिला अध्यक्ष टिकेश्वर भोई जी बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष श्री संजय यादव जी रायपुर जिला अध्यक्ष श्री हेम कुमार साहू जी बेमेतरा जिला अध्यक्ष श्री कौशल अवस्थी जी महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद्राकर जी उपस्थित रहे बाकी जिला अध्यक्षों ने अपने प्रतिनिधि भेजें आज के इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.