छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित विभागीय मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के नाम सौंपा ज्ञापन….दिवंगत पंचायत संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति, केंद्र सरकार के समान मंहगाई भत्ता सहित क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतनविसंगति, पुरानी वेतन बहाली की मांग

0
292

 

कोण्डागांव। शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली,अनुकंपा नियुक्ति सहित कई मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आव्हान पर शिक्षक एल.बी. संवर्ग के विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे चरणबद्ध कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत 07 अगस्त 2021 को टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह एवं प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव व विभागीय सचिवों के नाम अलग-अलग चार ज्ञापन सौंपा गया। मांगों में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश करने, सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है। शिक्षक व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर पदोन्नति का प्रावधान है । अतः एलबी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव के आधार पर पदोन्नति किये जाने, व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है ऐसी स्थिति में प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मान कर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जाये । जन घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है। एनपीएस के स्थान पर ओ पी एस लागू करने की कार्यवाही करने तथा पंचायत संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को तकनीकी संविलियन मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, एक जुलाई 2019 से लंबित 16 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से जारी करते हुए कर्मचारियों को समेकित रूप से 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिए जाने, सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान, ग्रेज्युटी व अवकाश नकदीकरण हेतु निर्देश जारी करने की मांग है ।
कलेक्टर महोदय के कार्यालय से बाहर होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त कलेक्टर पवन प्रेमी से सम्मानजनक व अच्छे माहौल में चर्चा हुई एवं उन्होंने सभी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव सहित सभी उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का आगामी चरणबद्ध कार्यक्रम के अगले चरण के तहत 8 अगस्त को ट्वीटर अगस्त क्रांति कैम्पेन चलाकर मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पंहुचाएँगे । इसके बाद 17 से 20 अगस्त के मध्य सभी कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, बड़ेराजपुर एवं माकड़ी ब्लॉक मुख्यालयों में एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश सहसचिव चन्द्रकान्त ठाकुर, प्रदेश संगठन नीलम श्रीवास्तव, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ मालती ध्रुव, जिला सचिव संजय राठौर, जिला संयोजक अखिलेश राय, यादवेंद्र सिंह यादव, आईटीसेल अशोक साहू, अनील कोरार्म, गुरूदीप छाबड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, रमेश प्रधान, राम सिंह मरापी, विनोद शार्दुल, अमलेश बारले, सुकू राम नेताम, मंगु नेताम आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.