स्वीकृति मंच बम्हनीडीह विकासखंड स्तरीय संचालन समिति का बैठक संपन्न

0
359

 

बम्हनीडीह जांजगीर-चांपा:-विकासखंड बम्हनीडीह में वर्तमान में संचालित शैक्षिक गतिविधियां(ऑनलाइन ऑफलाइन) के साथ ही “पढ़ई तुहर दुवार” अभियान में सहयोग हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर जिला जांजगीर चांपा के आदेश क्रमांक 283/डाइट/स्वीकृति मंच (नवाचार) के संबंध में प्रगति के द्वारा पढ़ई तुहर दुवार को सहायता प्रदान करने हेतु नवाचारी स्वीकृति मंच के जिला समन्वयक यू के रस्तोगी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन के के बंजारे बीईओ एवं एच के बेहार बीआरसी के सहयोग से दिनांक 04/08/2021को स्वीकृति मंच विकासखंड प्रभारी उमेश कुमार दुबे शिक्षक एलबी के द्वारा के मार्गदर्शन में विकासखंड के संचालन समिति का बैठक बीआरसी भवन में आहूत किया गया।बैठक में एचके बेहार जी के द्वारा विकासखंड प्रभारी एवं संचालन समिति को डाइट का निर्देश कॉपी विकासखंड प्रभारी एवं संचालन समिति की सूची छाया प्रति संप्रेषित किया गया पढहु तुहर दुवार के अंतर्गत स्वीकृत मंच के संचालन समिति की बैठक सह कार्य विभाजन एवं विकासखंड के विभिन्न संकुलों/स्कूलों का दायित्व सौंपा गया। बैठक में स्वीकृत मंच के नवाचार कार्यक्रम में जन सहयोग एवं सामुदायिक सहभागिता पर प्रबल जोर दिया गया। संचालन समिति के समस्त सदस्यों को स्वरुचि व स्वप्रेरित होकर कार्य करने एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कार्य करने हेतु समन्वय स्थापित किया गया अपने मुल दायित्वों का निर्वहन के साथ संकुलो में समन्वय बनाकर ऑनलाइन ऑफलाइन के जानकारी सहयोग प्रदान करना है।स्वीकृत मंच विकास खंड-प्रभारी ने सफल संचालन के लिए संचालन समिति को संकुल विभाजन किया गया जिसमें डिलेश्वर डडसेना को सेमरिया,डीडीएस बिर्रा,सिलादेही,तालदेवरी,करनौद, कृष्ण कुमार कुर्रे -कपिस्दा,पोडीशंकर,लखुर्री,पूछेली,सोठी, बम्हनीडीह, राजेश कुमार कंवर-नवीन बाराद्वार, बाराद्वार,सरहर,झरना,मौहाडीह,कडारी, महेश कुमार रत्नाकर-हथनेवरा,अफरीद,भंवरेली,सरवानी,चोरिया व सारागांव,धरमदास मानिकपुरी-लछनपुर,दारंग,टाउनचांपा,नवीन चांपा,भोजपुर,बरपाली चांपा का दायित्व सौंपा गया है।
संचालन समिति संकुल प्राचार्य व सीएससी से मिलकर संकुल संचालन समिति का गठन कर सूची ब्लाक में जमा करेंगे। स्वीकृति मंच एक नवाचार कार्यक्रम है जो स्वेच्छा से कार्य करने के लिए शिक्षकों को मंच देने का कार्य करेगी जो किसी भी कक्षा का विषय को पढ़ाने कोर्स पूर्ण कराने व स्वयं से प्रेरित होकर बेहतर नवाचार के लिए काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.