संभागायुक्त व संयुक्त संचालक शिक्षा को टीचर्स एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन

0
784

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी के विशेष उपस्थिति, व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मांगो का ज्ञापन सहायक आयुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा जी, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर श्री आर एस चौहान जी को सौपा गया। जिसमें जनघोषणा पत्र में शामिल क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, लंबित 16 % मंहगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण का मांगपत्र मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

मांगो में

क्रमोन्नति – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे,
शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।

पदोन्नत्ति – सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।

वेतन विसंगति – व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 01/05/2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य) वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे।

पुरानी पेंशन बहाली– जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।

लंबित मंहगाई भत्ता – 01 जनवरी 2019 से अभी तक 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है,,जुलाई 2019 से लंबित 5% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 % भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4% भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 % मंहगाई भत्ता का आदेश जारी किया जावे।

ग्रेच्युटी – छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय नया रायपुर दिनांक 27 अक्टूबर 2017 को जारी आदेश के अनुसार
मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) [Death cum Retirement Gratuity】का आदेश जारी किया जावे

अर्जित अवकास का नगदीकरण – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा पुस्तिका में दर्ज अर्जित अवकाश की गणना करते हुए भुगतान हेतु आदेश जारी किया जावे।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में

*बिलासपुर जिला से*

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश मंत्री कौस्तुभ पांडेय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,
श्रीमती प्रतिभा अवस्थी, जय कौशिक जिला सचिव, आशीष गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, नर्मदा प्रसाद गढेवाल, मोनीष कौशिक, आदित्य पांडे, सुषमा पाठक, देवब्रत मिश्रा, निर्मल कौशिक, तूलिका सिंह, प्रदीप निर्णनेजक, कमल नारायण गौराहा, साधेलाल पटेल ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा, राजेश सिंह क्षत्रिय ब्लाक अध्यक्ष मस्तूरी, राजेश मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष तखतपुर, सुनील चौधरी ,आशुतोष शुक्ला ,भुनेश्वर पटेल ,धीरेंद्र पांडे, कौशल तिवारी, नवीन चौधरी ,नीरज सिंह क्षत्रिय, सूरज सिंह,

*रायगढ़ जिला से –*

श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सह सचिव,बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव, नेतराम साहू रायगढ़ जिलाध्यक्ष, श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख,,नोहर सिंह सिदार जिला सचिव,भूपेश पण्डा जिला महासचिव, संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़, श्रीमती रजनी महिलांगे ब्लॉक् महिला प्रमुख,मनोज कुमार पटेल ब्लॉक सचिव,हरीश मिरी उपाध्यक्ष, लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे ब्लॉक महासचिव, नीरज मांझी ब्लॉक सह सचिव,अनिल सिदार ब्लॉक संगठन मंत्री,दरसराम सिदार संकुल अध्यक्ष कुलबा, विवेक तिर्की संकुल अध्यक्ष-जामगांव, दिलचंद सिदार, प्रेमशंकर पटेल,तेज कुमार राठिया, श्रीमती भारती जोल्हे, चैन सिंह सिदार (सारंगढ़ ब्लॉक से), रामकुमार सिदार (पुसौर ब्लॉक से)

*कोरबा जिला से*
प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला महासचिव राधे मोहन तिवारी

*शैक्षणिक जिला सक्ती से*
विकास तिवारी प्रदेश संगठन सचिव, बृज भूषण सिंह बनाफर जी जिलाध्यक्ष सक्ति,महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर जिला संयोजक, शैलेश देवांगन जिला सचिव, महेन्द्र कुमार राठौर ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती,लोचन चन्द्रा ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर, उत्तम चन्द्रा ,लकेश्वर चन्द्रा,भागीरथी चन्द्रा ,यशवंत सिंह राठौर जिला आईटी सेल प्रभारी,प्रेम कुमार राठौर,

*जांजगीर जिला से*
प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,
सत्येंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, बोधीराम साहू जिला सचिव, उमेश तेंम्बूलकर ब्लाक अध्यक्ष बम्हनीडीह, विकेश केशरवानी, गोपाल जायसवाल, शिव पटेल, उत्तम साहू, शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.