संयुक्त शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन….वेतन विसंगति,क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित एरियर्स एवं डी ए, स्थानांतरण नीति पुरानी पेंशन बहाली के निराकरण का किया मांग

0
536

रायगढ़! छत्तीसगढ़ के यशस्वी शिक्षा मंत्री माननीय श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी के रायगढ़ प्रवास के दौरान विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक के विशेष सहयोग से कांग्रेस भवन में शाम 6 बजे उप प्रांताध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला व महामंत्री श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा के मार्गदर्शन में श्री राजकमल पटेल की अगुआई में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ का प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मंत्री जी से मिलकर ज्ञापन सौंप कर चर्चा किया गया जिसमें समस्याओ निराकरण करने एवं जन घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने का आग्रह किया गया। चर्चा करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने सहायक शिक्षक एल बी के वेतन विसंगति को दूर करने, कुल सेवा की गणना कर प्रधान पाठक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, उच्च वर्ग शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति प्रदान करने, क्रमोन्नत वेतनमान, त्रि-स्तरीय समयमान वेतनमान प्रदान करने, शिक्षक पंचायत सेवा अवधि का लंबित एरियर्स प्रदान करने, स्थानांन्तरण में लगे रोक को हटाकर खुला स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन को बहाल करने एवं जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता प्रदान करने का आग्रह किया गया। माननीय शिक्षामंत्री जी से चर्चा करते हुए सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर कहा कि सरकार शिक्षा व शिक्षक हित मे संवेदनशील हैं। आने वाले समय मे शीघ्र ही आपके मांगो व समस्याओं का निराकरण कर आदेश प्रसारित किया जाएगा।
आज के प्रतिनिधी मंडल में श्रीमती तेरेसा केरकेट्टा प्रांतीय महामंत्री, राजकमक पटेल जिला अध्यक्ष, श्री सूरज प्रकाश कश्यप जिला सचिव, श्रीमती अंजना साहू सह सचिव, शैलेन्द्र मिश्रा जिला मिडिया प्रभारी, श्रीमती निशा गौतम जिला महामंत्री, एम डी महंत अध्यक्ष विकासखंड पुसौर, श्री सौरभ पटेल विकासखंड अध्यक्ष रायगढ़, श्री अजय वर्गिस विकासखंड अध्यक्ष घरघोडा, श्याम जी भारती सचिव रायगढ़, श्रीमती रीता श्रीवास्तव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रायगढ़, श्री हीरालाल मिश्रा अध्यक्ष नगरीय निकाय, श्रीमती मीनाक्षी सरकार उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रायगढ़, श्रीमती सुनीता प्रधान सचिव महिला प्रकोष्ठ, रविशंकर ठेठवार महामंत्री, श्रीमती संध्या साहू संगठन मंत्री, श्रीमती अनामिका राठौर प्रचार प्रसार मंत्री, श्रीमती कात्यायनी डनसेना क्षेत्रीय अध्यक्ष भगोरा, कुलमणि महानदिया आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.