छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर बिल्हा विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक जी को सौपा ज्ञापन….जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पदोन्नति,वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षक (एल बी संवर्ग ) के मांग को विधानसभा में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को अनुसंशा सहित भेजने मांगा समर्थन

0
279

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बिल्हा विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक जी से भेटकर मांग पत्र के साथ जन घोषणा पत्र की प्रति सौपते हुए कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया गया है जिनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है इसके लिए माँगो को विधान सभा में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को माँगो को अनुशंसा सहित भेजकर मांगों को पूरा कराने का पहल करने का आग्रह किया जिस पर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष जी ने अनुसंशा सहित मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजने की बात कही !

ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षको को 25 वर्ष की सेवा के बाद एक बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह शिक्षको के पदोन्नति के लिए हजारो पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली का मांग भी लंबित है

मांगो में

क्रमोन्नति – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे,
शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।

पदोन्नत्ति – सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।

वेतन विसंगति – व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे

पुरानी पेंशन बहाली – जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।

ज्ञापन सौपने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाड्य,प्रदेश मंत्री कौस्तुभ पांडे,बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष साधेलाल पटेल, जिला संयोजक नर्मदा प्रसाद गढेवाल, जिला सचिव जय कौशिक,मोनीष कौशिक आशीष गुप्ता, ,डॉ.आदित्य पांडेय, डा. प्रदीप निर्णेजक,विनय गुप्ता, देवव्रत मिश्रा,कमल नारायण गौरहा,डॉ. मनीराम कौशिक, नवीन चौधरी, धीरेन्द्र पाठक, डा.रमाकांत शर्मा,दीलीप कुमार साहू ,धीरेन्द्र पांडेय, राजेश मिश्रा,हेमन्त शर्मा,सूरज सिंह तोमर सत्यनारायण तिवारी,हनुमान सिंह राजपूत,विश्वनाथ सिंह राजपूत,राजेन्द्र सूर्यवंशी, नकुल साहू,इंद्रभान कंवर,आसुतोष शर्मा बद्री प्रसाद लक्षमे जुगेश्वर पटेल आदि शामिल थे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.