बम्हनीडीह बीईओ को हटाया जावे*सीपीएस व इनकम टेक्स राशि शिक्षको के खाते में जमा नही करने का BEO पर  आरोप…सीपीएस के ब्याज की भरपाई बीईओ बंजारे के वेतन से करे…..बम्हनीडीह बीईओ को हटाने की मांग

0
694

बम्हनीडीह।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से बम्हनीडीह बीईओ की शिकायत करते हुए कहा है कि बम्हनीडीह बीईओ के के बंजारे बिलासपुर से आना जाना करते है, श्री के के बंजारे बीईओ कार्यालय में अनुपस्थित रहते है, जिससे कार्यालयीन कार्य प्रभावित होता है। तथा अपनी समस्या लेकर बीईओ कार्यालय जाने वाले शिक्षक कार्यालय का चक्कर लगाने मजबूर होते है। उच्च अधिकारियों द्वारा बीईओ कार्यालय का निरीक्षण नही करने के कारण बीईओ के के बंजारे अपनी मर्जी से कार्यालय आते है।

टीचर्स एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन देने तथा शिक्षको द्वारा भी आवेदन देने के बाद बीईओ के के बंजारे द्वारा शिक्षको के शिक्षा विभाग के 10 माह का सीपीएस, आरएमएसए के 4 माह का सीपीएस व अनेक शिक्षको के खाते से सीपीएस राशि कटने के बाद व राज्यांश राशि खाते में होने के बाद भी जमा नही किया गया है। व इनकम टेक्स राशि शिक्षकों के वेतन से कटने के बाद भी उसे इनकम टैक्स विभाग में जमा नही किया गया है। सीपीएस के ब्याज की भरपाई बीईओ के के बंजारे के वेतन से करने की मांग टीचर्स एसोसिएशन ने की है।

संविलियन होने वाले शिक्षकों के सेवापुस्तिका का स्थानीय संपरीक्षा से आडिट नही कराया गया है।

लगातार 3 वर्ष तक एक ही स्थान में पदस्थ रहने वाले बम्हनीडीह बीईओ के के बंजारे के स्थानांतरण करने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.