प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशव्यापी ट्विटर अभियान….30 जून को सभी एनपीएस कर्मचारियों से सहभागी बनने अपील

0
757

दिल्ली/रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने देश के साठ लाख व छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख एनपीएस कार्मिकों के पुरानी पेंशन बहाली की मांग को देश व्यापी ट्विटर अभियान के माध्यम से केंद्र एवं सभी राज्य सरकारों तक पंहुचाने का निर्णय लिया है. संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 30 जून 2021को ट्विटर पर देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिक देश के प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख कार्मिक अपने राज्य के मुख्यमंत्री को हैज टेग करके पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद करेंगे. सेवानिवृत्ति के बाद सुरक्षित भविष्य से जुड़े इस मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार को गंभीरता से विचार कर निर्णय लेने की मांग करेंगे।

संयुक्त मोर्चा के प्रदेश/जिला संचालकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोर्चा द्वारा आयोजित इस देशव्यापी अभियान में एनपीएस से जुड़े सभी कर्मचारियों से ट्वीट कर सहभागी बनने का आह्वान किया है।

नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का भविष्य शेयर मार्केट पर निर्भर होता है, नई पेंशन योजना में कई खामियां है, पहले शेयर मार्केट में पेंशन फण्ड का पैसा नहीं लगाया जाता था, अब नई व्यवस्था में अंशदायी पेंशन योजना को शेयर मार्केट के साथ छोड़ दिया गया है. इसमें शेयर मार्केट में अगर गिरावट आई तो कर्मचारियों का नुकसान हो जाएगा. इसके अलावा सुरक्षा का भी कोई प्रावधान नहीं है. साथ ही फण्ड मैनेजर की नियुक्ति सहित अन्य खर्चे भी कर्मचारियों के हिस्से से ही जायेगा।

बीमा कम्पनी के भरोसे नई पेंशन योजना संचालित होता है, पुरानी पेंशन सरकार देती है, जबकि नई पेंशन बीमा कम्पनी देगी. यदि कोई समस्या आती है तो हमें सरकार से नहीं बल्कि बीमा कम्पनी से लड़ना पड़ेगा. पुरानी पेंशन पाने वालों को वेतन आयोग के वेतन का लाभ तथा प्रत्येक छःमाही में मंहगाई भत्ते का लाभ मिलता है, जबकि नए पेंशन में एक बार फिक्स किया गया पेंशन ही मिलेगा अर्थात इसमें किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी।

इन वित्तीय विसंगति के लिए ही देश मे राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के अगुवाई में व छत्तीसगढ़ में संयुक्त नेतृत्व में पूरे प्रदेश के शिक्षक, प्रदेश भर के लिपिक, प्रदेश के समस्त पंचायत सचिव, पूरे पटवारी व अन्य कर्मचारी एकजुट होकर समान पद व भूमिका में 2.80 लाख कर्मचारियो के लिए संघर्षरत है, अन्य संघ को भी समान पद व भूमिका में शामिल होने आमंत्रित किया गया है।

छत्तीसगढ़ में प्रदेश संयोजकगण संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, निर्मल साहू व बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा के सामूहिक नेतृव में 30 जून को ट्वीटर अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.