Home Uncategorized चल संगी पेड़ लगाबो कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी, मंदिर, तालाब विद्यालय के...

चल संगी पेड़ लगाबो कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी, मंदिर, तालाब विद्यालय के प्रागण अथवा जहां भी संभव हो सके वहां बहुवर्षीय पौधे लगाएं जाएंगे

0
201

मुंगेली 05 जून 2021जिले के विकास खण्ड मुंगेली के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई से बताया कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सीधे पर्यावरण से जोड़ने एवं पर्यावरण से संबंधित संकटो से बचने के लिए आज 05 जून विश्व पर्यावरण के अवसर पर इस विकास खण्ड के अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं में अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षको, संकुल समन्वयको के माध्यम से आंगनबाडी केंद्रो, मंदिर, तालाब, विद्यालय प्रागण तथा जहां भी संभव हो सके वहां बहुवर्षीय पौधे लगाएं जाएंगे और उसकी सतत् देख-रेख किया जाएगा। इस संबंध में योजना बनाई गई है। उन्होने बताया कि इस संबंध में उन्होने आज कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा से मुलाकात की और बनाई गई योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर ने इस पर अपनी प्रशन्नता  व्यक्त की। इसी कड़ी में उन्होने कलेक्टर श्री एल्मा को बादाम के पौधे और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज को नीम के पौधे भी भेट की गई। इस अवसर पर सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण दुबे भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!