संक्रमण काल में मृत शिक्षको, लिपिकों व भृत्य के परिजनो को जिला में नही मिला लाभ…..शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगाव के आदेश का वि.खण्ड शिक्षा कार्यालय व प्राचार्य कर रहें हैं अनदेखा….विकास खण्ड कार्यालयो का घेराव व धरना देने दी चेतावनी

0
395

 राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा जिला सचिव जीवन वर्मा जिला कोषाध्यक्ष हंसकुमार मेश्राम जिला मिडीया प्रभारी देवेन्द्र साहू जिला प्रवक्ता मनोज वर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम की ड्यूटी से लगभग 29 शिक्षक (एल बी) सवर्गो सहित 66 कर्मचारियो की आकस्मात् मृत्यु के बावजूद के जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियो व डीडीयो प्राचार्यो ने पीड़ित परिजनो के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु अभ्यावेदन प्रस्तुत करने के उपरान्त भी नियुक्ति कर्ता जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को प्रस्ताव प्रस्तुत नही किये हैं,जो कि घोर निंदनीय हैं,
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एच सोम के द्वारा शासन के आदेश का पालन करते हुए पूर्व में समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियो व प्राचार्यो को मृत शिक्षको व कर्मचारियो को अनुकम्पा नियुक्ति व मिलने वाले आर्थिक स्वयत्तो का निराकरण करने आदेशित किया था परन्तु कोई भी अधिकारियो ने उक्त दिशा निर्देशो का न पालन किया न ही सबंधितो को कोई सूचना दी,इस से शिक्षा विभाग के इन अधिकारियो की अपने कर्मचारियो की संवेदना कितना हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है,आज तक मौन बैठे हैं छ.ग.टीचर्स एसो.जिला ईकाई राजनांदगांव ने इन गंभीर मामलो पर अधिकारियो के द्वारा शासन व जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बायजूद कार्यवाही नही करने को लेकर इनके कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कियें हैं, लेनदेन व भ्रष्टाचार की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता,,,
अविलम्ब न्याय स़गत विषयो पर कार्यवाही नही होने पर छ.ग.टीचर्स एसो.के द्वारा ब्लाक मुख्यालयो की घेराव व धरना देने की चेतावनी दिया है जिसकी समस्त जिम्मेदारी इन अधिकारियो की होगी,,,

छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव शैलेंद्र यदुजी प्रांतीय संगठन सचिव बाबूलाल लाड़े प्रांतीय संगठन मंत्री राकेश तिवारी जिला पदाधिकारी गण शरद शुक्ला बृजेश वर्मा चन्द्रीका यादव रूपेंद्र कुमार नंदे फ्लेश साहू भागवत पटौदी बलदाऊ जंघेल ईश्वर मण्डावी सुनील शर्मा महेश उईके आदित्य तिवारी पंचशीला सहारे राजकुमारी जैन ललिता कन्नौजे शिव कुमार वर्मा श्रवण कुमार यदु सुकालू वर्मा दानेश्वर लिल्हारे रति राम कन्नौजे राजेश साहू संदीप साहू संदीप वर्मा सुरेंद्र कुमार सान्डे उर्मिला वाडेकर कमलेश्वर देवांगन किशन देशमुख, चुम्मन दैंवागन ब्लॉक अध्यक्ष गण संजय राजपूत अनुराग सिंह दिनेश कुरैटी गिरीश हिरवानी श्री हरी जितेंद्र पटेल निर्मला कसारे अनिल शर्मा मनीष पसीने ने अविलंब निराकरण नही करने पर आंदोलन करने की बात कही है,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.