बेरला मेंसहायक शिक्षकफेडरेशन कि गुंज…..12 तारीख को विधानसभा घेराव के लिए चर्चा उपरांत बनी रणनीति

0
468

बेमेतरा।  जिला अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन कौशल अवस्थी ने बताया कीप्रांताध्यक्ष मनीस मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सहायक शिक्षकफेडरेशन निरंतर गतिशील है और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। आज दिनांक 09 /03/21 को बेरला ब्लाक में बैठक रखा गया था ।इस बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी को पुनर्गठित किया गया यहां पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि यह बेरला दूसरे संगठन का गढ़ माना जा रहा था। जिसमें आप सेंधमारी की गई ।बेरला ब्लॉक का कार्यकारिणी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं संकुल अध्यक्षों का चयन किया गया। 12 तारीख को विधानसभा घेराव के लिए चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया की सभी सहायक शिक्षकों को विधानसभा घेराव हेतु जाना है ।हो सके तो अपने मित्र एवं परिवार को भी लेकर जाना है ।आज के बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में श्री गंगाधर दुबे ,सचिव डिकेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष योगेंद्र साहू,ब्लॉक संयोजक दुर्गेश परगनिहा, मिडिया प्रभारी हेमंत पाण्डे,प्रवक्ता ललित टिकरिहा,प्रचार सचिव लक्ष्मीनारायण पांडेय को चयन किया गया।
संकुल अध्यक्ष के रूप में विनोद परगनिहा,गोवर्धन मरकाम,पवन देवांगन, टाभुराम पटेल,योगेंद्र कुमार साहू,ललित टिकरीहा,हेमंत वर्मा,कोमल धनकर,तिलक मरहड़िया,नोहर सिंह देवांगन,चंद्रकुमार मारकंडे, अघनु राम साहू,बलदेव कंवर,संतोष कुमार साहू,अरुण मेहरा,रवेंद्र कुर्रे ,राकेश भारती का चयन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय प्रवक्ता श्री बसंत कौशिक जी व विशेष अतिथि के रूप में जिला सचिव श्री गेंदराम वर्मा जी उपस्थित रहे ।इनके अलावा मुख्य रूप से बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष श्री विकास चौबे, भागीरथी ठाकुर,ध्रुवेंद्र पटेल,अर्जुन सिंह,भूपन वर्मा,केशलाल ध्रुव,विजयनारायण इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.