विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए बीईओ से मिला संघ प्रतिनिधि मंडल….चर्चा रही सकारात्मक समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए समय सीमा में कार्य योजना बनाकर कार्य करने पर बनी सहमति

0
409

 धमतरी। दिनांक 3 मार्च 2021 को वि.खं. शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी में छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई धमतरी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष डा. भूषणलाल चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष गणेश साहू, महिला जिला पदाधिकारी मंजूषा साहू की विशेष उपस्थिति में एवं ब्लाक अध्यक्ष गेवाराम नेताम प्रतिनिधित्व में विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपकर विभिन्न लंबित समस्याओं पर चर्चा किया। जिनमें मुख्य रुप से नवंबर20 में संविलियन होने वाले शिक्षक वंदना साहू के माह नवंबर से फरवरी कुल 4 माह का वेतन शीघ्र भुगतान, दूसरी बार स्नातक की योग्यता सेवा पुस्तिका में दर्ज करने,शिक्षकों को परिचय पत्र प्रदान करने, अंशदायी पेंशन पासबुक को समस्त डीडीओ एवं बीईओ स्तर पर संधारित करने, समय मान वेतनमान, नियमितीकरण वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान,पुनरीक्षित वेतनमान, निम्न से उच्च पद वेतनमान, चिकित्सा अवकाश, वार्षिक वेतन वृद्धि, अंतर राशि, मंहगाई भत्ता एरियर्स राशि, पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण के अंतर राशि सहित अन्य प्रकार के समस्त लंबित देयकों का शीघ्र भुगतान करने,
संविलियन पूर्व के शिक्षकों अंशदायी राशि की कटौती कर संबधित शिक्षक के पेंशन खाते में जमा करने,
क्रमोन्नत- समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करते हुए रिवाईज एल पी सी जारी करने, दिवंगत एल.बी. संवर्ग के आश्रितों को विभिन्न प्रकार के मृत्योत्तर लाभ अनुग्रह राशि, समूह- बीमा, सीपीएस राशि,अवकाश नकदीकरण ग्रेच्युटी आदि यथाशीघ्र भुगतान करने, पंचा.विभाग में कार्यरत अवधि के शिक्षकों का समयमान वेतनमान आदेश शीघ्र जारी करने, उच्च योग्यता हेतु आवेदन स्वीकार करने एवं ब्रिज कोर्स तथा बिना अनुमति के अर्जित शैक्षिक योग्यता को नियमानुसार सेवा पुस्तिका में सतत रूप से दर्ज करने, शिक्षकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति आवेदन, ऋण संबंधी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने, परीक्षा अनुमति आदेश सत्र2019-20 का जारी करने आदि महत्वपूर्ण एवं अन्य सामयिक एवं तात्कालिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा कर शीघ्र निराकरण की मांग की गई। जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संघ द्वारा आकृष्ट कराया गए विभिन्न प्रकरणों मुद्दों को निर्धारित समय सीमा में कार्य योजना बनाकर त्वरित रुप से निराकरण के लिए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया। कुछ मामलों के निराकरण की जानकारी भी कार्यालय की ओर से दी गई।
इस अवसर पर कार्यालय से शिक्षक एलबी संवर्ग स्थापना प्रभारी होमेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव सहित संघ के पदाधिकारी गण टीकाराम सिन्हा, अनिल साहू, देवेंद्र भारद्वाज,भगवती प्रसाद सोनी,शिप्रा शर्मा, कांति भारद्वाज,नारद देवांगन,ज्ञानेश्वर सिन्हा,विजय रामटेके, उमेश साहू,हेमंत सोनकर,सोहन लाल साहू, दीपेंद्र साहू,डायमंड साहू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.