उच्च शिक्षामंत्री के कर कमलों से संयुक्त शिक्षक संघ, जिला एवं विकास खंड इकाई – रायगढ़ के अवकाश कैलेंडर का हुआ विमोचन…..इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की अगुवाई में मांगो एवं समस्याओं का सौंपा गया ज्ञापन

0
389

 रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई एवं विकास खंड इकाई रायगढ़ के वार्षिक अवकाश कैलेंडर 2021 का विमोचन कार्यक्रम दिनांक 27 जनवरी 2021 को माननीय उच्च शिक्षामंत्री एवं खरसिया विधानसभा के लाडले विधायक श्री उमेश नंदकुमार पटेल के कर कमलों से, श्री निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ की उपस्थिति में नंदेली रायगढ में सम्पन्न हुआ। अवकाश कैलेंडर का विमोचन करते हुए माननीय मंत्री महोदय द्वारा संघ के पदाधिकारियों का क्रमशः परिचय लिया गया। इस दौरान संघ के महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की अगुवाई में शिक्षक एलबी संवर्ग के विभिन्न समस्याओं एवं मांगों का ज्ञापन “सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति को दूर किया जाए। शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की कुल गणना कर समस्त लाभ क्रमोन्नति, पदोन्नति, त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान, ग्रेजुएटी, अवकाश नकदीकरण, अनुकंपा नियुक्ति आदि प्रदान किया जाए। नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुराना पेंशन प्रदान किया जाए। शिक्षक पंचायत संवर्ग के सेवाकाल के दौरान लंबित समस्त प्रकार के एरियर्स राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए, आदि सौपा गया। साथ ही जिला एवं विख स्तर की स्थानीय समस्याओं से आवगत कराकर निराकरण का मांग किया गया। चर्चा करते हुए माननीय मंत्री जी ने मांगो पर शासन स्तर पर पहल का आश्वासन दिया एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही।
*वार्षिक अवकाश कैलेंडर विमोचन का यह कार्यक्रम संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें संघ के श्रीमती तेरेसा केरकेट्टा प्रांतिय महामंत्री,श्री श्यामा चरण डनसेना प्रांतिय संगठन सचिव,राजकमल पटेल जिलाध्यक्ष,सूरज प्रकाश कश्यप जिला सचिव, नेहरू लाल निषाद जिला कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र मिश्रा जिला मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, श्रीमती धनेश्वरी नेताम जिला संयुक्त सचिव,मुनेद्र शर्मा जिला प्रवक्ता श्रीमती अंजना साहू एवं बीजे लाल पटेल जिला सह सचिव,श्रीमती चंपावती खंडिया महासचिव,निशा गौतम महामंत्री, विनोद चौधरी जिला पदाधिकारी।*
*विकासखंड रायगढ़ से:- सौरभ पटेल अध्यक्ष,श्रीमती रीता श्रीवास्तव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,श्याम जी भारती सचिव, श्रीमती सुनिता प्रधान सचिव महिला प्रकोष्ठ ,राजेश पटेल कोषाध्यक्ष, रुपेश्वर यादव, मो असलम खान उपाध्यक्ष, राजेन्द्र पटेल सलाहकार, रविशंकर ठेठवार महामंत्री,दिनेश पटेल स़गठन मंत्री,हुलस चौधरी संगठन सचिव,श्रीमती शकुंतला सहंस संगठन सचिव, लालकुमार चौधरी संयुक्त सचिव,श्रीमती शकुंतला साहनी प्रवक्ता,सुनिता मिंज पदाधिकारी,युवराज पटेल, दीपक पटेल, रविन्द्र पटेल, नरेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र कुमार भाराद्वाज, ईश्वर पटेल संकुल अध्यक्ष।*
*खरसिया विकासखंड से-दीनबंधु जासवाल अध्यक्ष,लकेश्वर राठौर, श्याम जायसवाल, अशोक राठौर उपाध्यक्ष, टेकराम राठौर सचिव,श्रीमती किरण शर्मा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, छतराम पटेल महामंत्री, पुष्पेंद्र बनाफर, झनकेश्वर नायक महासचिव, पदाधिकारी क्षीर सागर राठिया, दिग्विजय नेताम, रामकुमार राठिया,निलाम्बर डनसेना आदि।
*पुसौर विकासखंड से:- महिपाल दास महंत अध्यक्ष, मुरलीधर गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष, मदन साहू संगठन सचिव, विद्यानंद चौधरी संकुल अध्यक्ष,उत्तरा कुमार सिदार ,झावरी सिंह दीवान पदाधिकारी आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.