सरगुजा में सहायक शिक्षक हुए एकजुट लंबित एरियर्स सेवा पुस्तिका संधारण और सत्यापन के मुद्दे पर बनी आगामी रणनीति

0
390

अंबिकापुर।सरगुजा जिला के विकास खंड मैनपाट में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सहायक शिक्षकों का बैठक आज संपन्न हुआ बैठक में जिले भर के एलबी शिक्षकों की लंबित एरियर्स, सेवा पुस्तिका संधारण व सत्यापन की मांग पर सभी ने एकमत से कहा कि जिले के सभी शिक्षकों के संविलियन पूर्व सेवा अवधि के वेतन भत्तों का बकाया राशि जिले के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पंचायत विभाग में आज तक लंबित है बार बार आवेदन निवेदन के उपरांत भी उक्त मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही विभाग द्वारा सेवा पुस्तिका संधारण कराया जा रहा जिसके कारण शिक्षकों को स्वयं से सत्यापन कराने के एवज में चढ़ावा देना पड़ता है। उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा विभाग लंबे समय से हमारी उपेक्षा कर रही है अब इस उदासीनता को बर्दाश्त नहीं करने वाले यदि आवश्यकता पड़ी तो जल्द ही जिले में महारैली कर जिला कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने बताया कि अब सरगुजा के सहायक शिक्षक एकजुट है और फेडरेशन मजबूत हो रहा है जिले के शिक्षकों का एरियर्स बहुत वर्षों से लंबित है एवम् आज तक सेवा पुस्तिका संधारण और सत्यापन नहीं हो पाया जिसके संबंध में प्रशासन को कई बार मांग करने के उपरांत भी जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रही इस कारण जिले के शिक्षकों में आक्रोश है। आज के बैठक में उक्त मांगों पर पुनः जिला प्रशसन का ध्यान आकर्षित करने की बात कही गई इसके उपरांत कोई कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन किए जाने का निर्णय हुआ है। आज के बैठक में प्रमुख रूप से सत्यनारायण यादव संदीप पाण्डेय, धनंजय सिंह, संतोष यादव, विश्वास तिवारी, श्री राम पांडेय, नीलेश श्रीवास्तव, शीतल मंडल, राकेश गुप्ता, मुकेश सिन्हा,राकेश गुप्ता, शिवालाल बड़ा, विफ़ेश्वर राम, सरदार नेहा, उमेश पैकरा,सुग्रीव गुप्ता, राजेश यादव, शारदा कांत त्रिवेदी, बलराम अनिल सिन्हा, मनोज सिंह, पारसनाथ, श्रीमती सावित्री, श्रीमती मधुमालती, श्रीमती सखापती, श्री फिटकू , श्रीमती पुष्पावती, श्रीमती पुष्पा ,श्रीमती मानकुमारी भगत,श्रीमती निरमा,श्रीमती फूलकुँवारी पैकरा, बजरंग यादव सहित बड़ी संख्या में जिले के सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.