12 नवंबर को ऑनलाइन वर्चुअल OPS रंगोली कार्यक्रम का होगा आयोजन…..NOPRUF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत जी, व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी, जिला संयोजक सत्येन्द्र सिंह जी होंगे शामिल

0
215

 

वेबेक्स एप के माध्यम से होगा OPS रंगोली कार्यक्रम का आयोजन….राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ब्लाक बम्हनीडीह द्वारा “एक रंगोली OPS के नाम” कार्यक्रम का ऑनलाइन वर्चुअल आयोजन दिनांक 12 नवंबर को वेबेक्स एप के माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

ब्लाक बम्हनीडीह के एन पी एस कर्मचारी व शिक्षक 12 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे तक OPS रंगोली तैयार करेंगे।

अलग अलग स्लोगन के साथ OPS रंगोली तैयार किया जाएगा।
जिसमे

OPS
NOPRUF

या
हमारा मिशन–पुरानी पेंशन
NOPRUF

या
one-mission
old-pension
NOPRUF

या
पुरानी पेंशन बहाल करो
NOPRUF

ऊपरोक्त स्लोगन व मांग लिखकर 12 नवंबर को बम्हनीडीह ब्लाक के सभी NPS शिक्षक व कर्मचारी रंगोली बनाएंगे, जिसे अपने सेल्फी के साथ वाट्सअप , फेसबुक, ट्वीटर में पोस्ट करेंगे।

तथा ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में बनाए हुए रंगोली का दिखाते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला सह संयोजक माखन राठौर, उमेश दुबे, विकेश केशरवानी, विनोद राठौर, धनेस्वर देवांगन, नवधा चन्द्रा, भास्कर यादव, अनिल शर्मा, कौशल साहू, धरम दास मानिकपुरी, बम्हनीडीह ब्लाक संयोजक उमेश तेम्बुलकर, ब्लाक सह संयोजक गोपाल जायसवाल, रामकृपाल डड़सेना, डीलेश्वर डड़सेना, ईश्वर राठौर, बाबूलाल कश्यप, शिवकुमार पटेल, जगेंद्र वस्त्रकार, रवि कुम्भकार, वीरेंद्र दुबे, खिरेंद्र यादव, भीम सिंह राठौर, देवकुमार चन्द्रा, दिलचन्द देवांगन, सम्मेसिंह कंवर, राजेश कंवर, संजय मिश्रा, गणेश वैष्णव, संजय यादव, धनीराम पटेल, पंचराम कश्यप, शिवकुमार कश्यप, सुरेश साहू, ओंकार सिंह पैकरा, संतोष कश्यप, संतोष कुमार डड़सेना, रामसाय देवांगन, कमलेश कुमार गुप्ता, भरत कश्यप, ओमप्रकाश केशरवानी, भूवन बंजारे, रामनारायण डड़सेना, सम्मान सिंह कंवर, भरत सिहश्रे, नोहर रत्नाकर, संतोष साहू, अनिल राठौर, छबि कौशिक,

महिला प्रकोस्ट से
ब्लाक संयोजक उदिता सिंह सिसोदिया, कल्पना चौहान, मंजुलता साहू, सरिता चौहान,मालती राठौर,कविता महंत, आराधना कश्यप, भगवती कश्यप,शशि किरण चौबे, गायत्री राठौर, कमला साहू,कुमुद परमहंस, लक्ष्मीन कर्ष, ललीता चतुर्वेदी

संकुल संयोजक
शिवकुमार पटेल करनौद
ऊत्तम साहू बिर्रा
रामलाल डड़सेना बम्हनीडीह
भूषण देवांगन पोडीशंकर
शरद चतुर्वेदी भवरेली
दिलीप पाण्डे अफरीद
सुनील राठौर चोरिया
जितेंद्र रत्नाकर सारागांव
ताराचंद अग्रवाल झरना
जीवन राठौर दारंग
टिकैत सूर्यवंशी बाराद्वार
ने ब्लाक के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से OPS रंगोली बनाकर वेबेक्स के माध्यम से वर्चुअल ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.