छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की पहल का असर 6 साल बाद मिला 7 माह का वेतन….साथ ही 17 शिक्षकों को भी मिला 3 साल बाद वेतन…शिक्षकों ने कहा धन्यवाद संगठन

0
889

 

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कोडोपी, ब्लॉक सचिव भरत कुमार दुबे,जिला मीडिया प्रभारी सूर्यकान्त सिन्हा ने बताया कि युवराज चोरियां सहायक शिक्षक पंचायत ब्लॉक कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा का 2014 व 2017 का कुल 7 माह का वेतन कार्यालय द्वारा 1 माह के मेडिकल के कारण बेवजह रोका गया था गया जिसके बाद शिक्षक का 2018 में संविलियन भी हो गया था,इसी प्रकार 17 अन्य सहायक शिक्षकों का माह जून 2017 का संविलियन पूर्व का एक माह का वेतन एक कारण बतातो नोटिस के कारण रोका गया था,ब्लॉक व जिला संगठन इस विषय पर लगातार ब्लॉक, जिला,राज्य कार्यालय से पत्राचार करता रहा व ब्लॉक स्तर पर शिक्षक भी लगातार कार्यालय का चक्कर लगाते रहे।

संगठन के लेटर पर ब्लॉक व जिला कार्यालय राज्य से आबंटन न आने की बात कहकर टालता रहता था बड़ा सवाल यह कि बेवजह शिक्षकों का वेतन रोककर निचले स्तर पर शिक्षकों को परेशान किया जाता है जब राज्य से आबंटन ला नही सकते तो वेतन क्यो रोका जाता है बाद में राज्य कार्यालय पर दोषारोपण कर दिया जाता है, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यकांत सिन्हा ने बताया कि पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ललित वर्मा के साथ राज्य समग्र शिक्षा कार्यालय रायपुर जाकर भी आबंटन के लिए 2 बार प्रयास पत्राचार किया गया था।

लगातार प्रयास के बाद भी राज्य से आबंटन नही आने पर संगठन ने उक्त मामले को लेकर अधिवक्ता सोमकान्त वर्मा के माध्यम से न्यायालय की शरण ली व अपना पक्ष रखा जिस पर न्यायालय के निर्देश पर राज्य कार्यालय से निचले कार्यालय व निचले कार्यालय से राज्य कार्यालय के बीच पत्राचार प्रारंभ हुवा उसके बाद भी संगठन को लगातार प्रयास करना पड़ा व लगातार अधिकारियों से सम्पर्क करना पड़ा जबकि बिल भी जनरेट था,कार्यालय द्वारा यह कहा जाता रहा कि आपका संविलियन हो गया है अब भुगतान नही हो सकता,अंततः राज्य कार्यालय से आबंटन प्राप्त हुवा न्याय की विजय हुई संगठन व शिक्षकों के संघर्ष की जीत हुई व दिनाँक 07-11-2020 को वेतन शिक्षकों के खाते में जमा हो सका व शिक्षकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी,संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व अधिकारियों की लापरवाही का दंश वर्तमान अधिकारियों को भी झेलनी पड़ी जिन्होंने सहयोग दिया संगठन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.