शिक्षकों ने मनाया सत्कार अधिकार प्रतिकार दिवस

0
245

 

महासमुंद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी के प्रांतीय आव्हान पर जिला के सभी विकासखण्डों में शिक्षक सत्कार अधिकार प्रतिकार दिवस मनाया गया। महासमुन्द ब्लॉक में प्रांतीय महासचिव शोभा सिंहदेव महिला प्रकोष्ठ अर्चना तिवारी के विशिष्ट उपस्थिति में तथा जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी के नेतृत्व में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में सर्व प्रथम पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन हुए श्रीमती दामिनी देवांगन, उमाशंकर देवांगन पंकज चन्द्राकर टेमन साहू कुलेश्वर साहू का गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत सत्कार एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव शोभा सिंहदेव ने शासन से शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की तरह पदोन्नति क्रमोन्नति सहित समस्त सुविधाएं देने की मांग की। जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने शिक्षाकर्मी इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी रूपी काला अध्याय की समाप्ति एवं सम्पूर्ण संविलियन पर राज्य के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से समस्त शिक्षकीय अधिकारों का माँग करते हुए क्रमोन्नति पदोन्नति वेतन विसंगति लम्बित महँगाई भत्ता अनुकम्पा नियुक्ति पुरानी पेंशन बहाली पर अविलम्ब निर्णय करते हुए समस्त जायज अधिकारों को देने की माँग की। एसोसिएशन ने कहा कि 1 नवम्बर 2004 को पुरानी पेंशन को बंद करते हुए नई पेंशन नीति अंशदायी पेंशन योजना शुरू की गई है जिसका हम पूर्णतः प्रतिकार करते हैं। यह बाजार आधारित व्यवस्था वृद्धावस्था के कठिन समय में सहारे का मलहम नहीं लगा सकती अतः इसे बंद किया जाए तथा पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नंदकुमार साहू तथा आभार प्रदर्शन सचिव विकासखण्ड महासमुन्द लक्ष्मणदास मानिकपुरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी शोभा सिंहदेव अर्चना तिवारी पुष्पलता भार्गव प्रदीप वर्मा सम्पा बोस मंजू वर्मा सविता साहू तुलेंद्र सागर जगदीश सिन्हा कौशल चन्द्राकर विकास साहू महेश ध्रुव मोहन साहू आशीष देवांगन खोमन चन्द्राकर आशीष साहू शशि साहू भारत साहू लक्ष्मणदास मानिकपुरी उपस्थित थे।

उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.