सत्कार, अधिकार व प्रतिकार दिवस मनाएंगे 01 नवंबर को….टीचर्स एसोसिएशन के बैनर पर होगा आयोजन

0
274

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के हवाले से संघ के प्रदेश सह सचिव विनोद सिन्हा एवं छुरा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया है कि 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस है, यह दिन छत्तीसगढ़ के निर्माण से जुड़ा है, एसोसिएशन ने लॉक डाउन में भी लगातार शिक्षक हित में कार्य किया है।1 नवम्बर को एसोसिएशन की ओर से सत्कार, अधिकार व प्रतिकार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान,प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,प्रदेश सयुक्त सचिव यशवंत बघेल,प्रदेश सह सचिव विनोद सिन्हा,जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष साहू,पूरन साहू,गिरिश शर्मा ने कहा है कि समय, संक्रमण और विषय को देखकर जिला व ब्लॉक में कोरोना निर्देश का पालन करते हुए 1 नवम्बर के कार्यक्रम को पूर्ण किया जाएगा, जिसमे
*1. सत्कार* – संविलियन होने वाले शिक्षको का सम्मान – सत्कार किया जाएगा।
*2. अधिकार* – क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता, 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज देते हुए वेतन का निर्धारण – मांगपत्र को पुनः सार्वजनिक करना,
*3. प्रतिकार* – 1 नवम्बर 2004 को ही पुरानी पेंशन योजना बन्द कर छत्तीसगढ़ में नवीन पेंशन योजना लागू किया गया, अतः NPS के विरोध में तख्ती पर RESTORE OPS, STORE NPS,, के साथ विरोध – प्रतिकार किया जाएगा।
कार्यक्रम को पूर्णता व विस्तार देने के लिए 1 नवम्बर को जिला व ब्लॉक में पदाधिकारी व शिक्षक साथ बैठकर सुविधानुसार दोपहर 11 से 3 बजे के बीच उक्त तीनो कार्य को स्थल में ही सम्पन्न करेंगे।छुरा विकाशखण्ड में यह कार्यक्रम संघ के प्रदेश सह सचिव विनोद सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष नरेश्वर यादव एवं ब्लॉक अध्यक्ष संतोष साहू के अगुवाई में यह आयोजन होगा।
छुरा ब्लॉक में इसकी तैयारी में विनोद सिन्हा, संतोष साहू, नरेश्वर यादव,केशव सेन,कमलकिशोर ध्रुव,विरेन्द्र साहू,गोवर्धन यदु,यादराम साहू,तौहीद आलम,हेमलाल ध्रुव,सुनील राजपूत,माणिक साहू,घनश्याम यादव,देवलाल यादव,अशोक ठाकुर, असवंत नेताम,योगेंद्र साहू,पंकज साहू,झमेश्वर ध्रुव,संजय दीवान, गौतम सिन्हा, असवंत नेताम,त्रिलोक साहू, खिलावन साहू, केशव साहू,चेतन ध्रुव,छन्नू विश्वकर्मा,नारायण साहू,हृदय साहू,टेमन ध्रुव सहित टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक छुरा के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.