सत्याग्रह के साथ ट्वीटर,फेसबुक में पोस्ट कर शिक्षको ने मांगा अपना अधिकार….शोषण,अन्याय, भेदभाव,के खिलाफ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का ऑनलाइन सत्याग्रह….23 वर्षो से बिना बिना पदोन्नति क्रमोन्नति के कार्य कर रहे शिक्षक शिक्षकों की पीड़ा सुनिए भूपेश सरकार

0
304

 

दंतेवाड़ा ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला जिला सचिव नोहर सिंह साहू,प्रदेश महामंत्री शैलेश सिंह कुलदीप सिंह चौहान,कमल कर्मकार,संतोष मिश्रा शैनी रविन्द्र ने कहा कि 23 साल में क्रमोन्नति नही, पदोन्नति के अलग पद होने के बाद भी पदोन्नति के लिए कोई शासकीय निर्देश व पहल नही हो रहा है, सहायक शिक्षक व शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर नही हुआ, शिक्षा विभाग द्वारा रिवाइज्ड एल पी सी के निर्देश के बाद भी नई एल पी सी जारी नही हुआ, बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम में रिटायर होने पर कोई सहारा नही है, कई वर्ष से पं/ननि व शिक्षा विभाग में अटका है अनुकम्पा नियुक्ति, महंगाई भत्ता 2 साल से नही मिला, शिक्षा विभाग में शिक्षको से समानता का व्यवहार नही व पूर्ण अधिकार नही, इसीलिए हम शोषण, अन्याय व भेदभाव की खिलाफत में 2 अक्टूबर को सत्याग्रह संदेश देकर मुख्यमंत्री जी से इस भेदभाव को दूर करने की मांग करते है।
जिला मीडिया प्रभारी सूर्यकान्त सिन्हा ने बताया कि सभी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ट्विटर फेसबुक पर संदेश देत हुए लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी छ ग
सादर अभिवादन जय जोहार
एल बी संवर्ग के शिक्षकों को जनघोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नति,पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, मंहगाई भत्ता, व 2 वर्ष से अधिक सेवा पर वेटेज के साथ जुलाई से संविलियन करें।

फेसबुक व ट्वीटर पर चलाये जा रहे मुहिम के समर्थन में दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के कुआकोण्डा, कटेकल्याण, दंतेवाड़ा, गीदम शिक्षकों ने पोस्ट ट्वीट कर अपना दर्द व मांग रखा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक अध्यक्ष खोमेन्द्र देवांगन,सुभाष कोड़ोपी, शंकर चौधरी,केशव स्वर्ण ब्लॉक सचिव अमित कुमार देवनाथ,भरत कुमार दुबे,टीकम दास साहू,नारायण साहू व संगठन के पदाधिकारी साधना उरकुड़े, पोरस कुमार बिंझेकर, विजय नेताम,बी.तिरुपति,मनोज ठाकुर,प्रमोद भदौरिया, पंकज पांडेय,श्री कुमार परचाकी,आनदं साहू,सुरेश पटेल,भवानी कौशिक,जानू राम पोयाम खेमलाल सिन्हा टी.विजयलक्ष्मी,राजेन्द्र यादव,रमेश साहू ,पवन ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका की व साथी ही जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने सभी शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.