क्रमोन्नति,पदोन्नत्ति,पुरानी पेंशन की बहाली शीघ्र करे सरकार….वर्चुअल महासभा में उठी मांग….मांगो को लेकर 02 अक्टूबर को सत्याग्रह सन्देश व 01 नवंबर 2020 को शिक्षक सम्मान दिवस मनाने की घोषणा….दंतेवाड़ा के शिक्षक भी फेसबुक के माध्यम से महासभा के बने सहभागी

0
266

दंतेवाड़ा।   शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढय, प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता, 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का लाभ देकर वेतन निर्धारण कर जुलाई 2020 से संविलियन करने का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग सरकार व शासन से किया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि मांगो को लेकर 02 अक्टूबर 2020 को शिक्षक अपने घर से ही सत्याग्रह सन्देश कार्यक्रम करेंगे तथा 01 नवंबर 2020 को शिक्षा कर्मी का काला अध्य्याय समाप्त होगा, साथ ही समस्त शिक्षको को उनके वांछित अधिकार मिले, इसके लिए 01 नवंबर को शिक्षक अपने घर से ही शिक्षक सम्मान दिवस मनाने की घोषणा टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश वर्चुअल महासभा में की।

महासभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 1 जुलाई 2018 से एसोसिएशन ने नए तेवर – नए कलेवर के साथ शिक्षक हित के लिए एकाधिकार से कार्य किया है, इस अवधि में भी वर्ग विशेष को भ्रमित करने वाले समूह ने शिक्षक हित मे कोई भी सार्थक कार्य व प्रयास नही किया, जिससे हजारो शिक्षक एसोसिएशन में लौटे है, हम सभी का स्वागत करते है, शिक्षक हित मे लगातार कार्य करने व सभी शिक्षको के अधिकार हेतु संघर्ष करने का भरोसा देते हुए एसोसिएशन के बैनर में शिक्षको को एकजुट होने का आग्रह किया गया।

ऑनलाइन, ऑफलाइन व विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है, ऐसे शिक्षकों को वर्चुअल महासभा के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

शिक्षक संवर्ग के मांगो व समस्या को सरकार व शासन द्वारा दूर नही किया जा रहा है, शासन के सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, शिक्षा विभाग मुक़दर्शक बन गया है, इसलिए टीचर्स एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर व वर्चुअल महासभा आयोजित कर शिक्षको की मांग को शासन तक पहुंचाते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की है साथ ही कोरोनो संक्रमण से दिवंगत हुए शिक्षक साथीयो व पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी को श्रद्धाजलि दी गई, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री शैलेश सिंह प्रदेश प्रचार सचिव कुलदीप सिंह चौहान जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला जिला सचिव नोहर सिंह साहू कमल कर्मकार, प्रमोद भदौरिया,कमल रावत,अजय साहू,महेंद्र यादव, दिनेश गवेल संतोष मिश्रा सह सचिव पोरस कुमार बिंझेकर ने शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा के फेसबुक लाइव में शामिल हुए शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षकों के कमेंट्स, शेयर ,लाइक व जुड़ने से मांगो को सरकार तक मजबूती से पहुचाने में सफल हुए है।
वर्चुअल महासभा के दौरान शिक्षको के प्रश्नों का समाधान भी किया गया।

शिक्षक अधिकार महासभा के कार्यक्रम में फेसबुक लाइव में दंतेवाड़ा जिले के पदाधिकारी खोमेन्द्र देवांगन, अमित देवनाथ,शंकर चौधरी,टीकम दास साहू,सुभाष कोडोपी, भरत कुमार दुबे,केशव स्वर्ण,नारायण साहू,सूर्यकान्त सिन्हा,शिव नेताम श्री कुमार परचाकी,अनिल ठाकुर,सुरेश पटेल,भवानी प्रसाद कौशिक,हेमलता साहू,साधना उरकुड़े,जानू राम पोयाम,आनंद साहू,रश्मि तिवारी,खेमलाल सिन्हा,नरेश साहू,शंकर मरकाम,शशिकला पोयाम किरण सिन्हा,योगेश पटेल,भोज कोडोपी, डूमन लाल मरकाम,पंकज पांडेय,राहुल वाजपेयी,देवेंद्र कुमार धीवर योगेश सोनी व अन्य सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.