ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह की रचनात्मक पहल

0
272

 

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह की रचनात्मक पहल

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, बम्हनीडीह ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, ब्लाक उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, ब्लाक महिला प्रभारी उदिता सिंह सिसोदिया ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि युवा – “संकल्प से विकल्प” कार्यक्रम के तहत 01 सितंबर 2020 को 11 बजे से 11.45 के मध्य होगा वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

क्विज कार्यक्रम में बम्हनीडीह ब्लाक के शा. हाई स्कूल व शा. हायरसेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु चयन समिति में शिव कुमार पटेल, उमेश दुबे, रामलाल डड़सेना, रामकृपाल डड़सेना, धनेस्वर देवांगन, शरद चतुर्वेदी, कमलेश कुमार गुप्ता, श्रीमती मंजुलता साहू को शामिल किया गया है।

ज्ञात हो कि पिछले 7 वर्षों से कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम की परंपरा चली आ रही है, जिस इस वर्ष कोबिड 19 के कारण ऑनलाइन आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी जुड़कर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रेरित करते हुए उत्साह वर्धन करेंगे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बम्हनीडीह ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल व शा हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.