मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा

0
269

अभनपुर।  ,,,क्रमोन्नति , *पदोन्नति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति,लंबित महंगाई भत्ता आदि को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई अभनपुर के द्वारा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला की विशेष उपस्थिति एवं बुद्धेश्वर बघेल ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतअभनपुर श्री एच आर बघेल जी एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर श्री मोहम्मद इकबाल जी को ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश के विकासखंडों में अगस्त क्रांति के चतुर्थ चरण में क्रमोन्नति सहित अन्य मांगो को पूरा करने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।आज के दूसरे मांगपत्र में वेटेज का प्रावधान करते हुए जुलाई 2020 से संविलियन आदेश जारी करने की मांग प्रमुख है।एसोसिएशन ने जिला में प्राथमिक प्रधान पाठक , मिडिल प्रधान पाठक एवम प्राचार्य के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की है। सहायक शिक्षक के पदोन्नति के लिए करीब 30 हजार पद रिक्त है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने बताया कि सहायक शिक्षको के लिए क्रमोन्नति का नियम है, जबकि शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान 10 वर्ष की सेवा पश्चात नियम है, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर एल बी शिक्षक संवर्ग को उच्च स्तर (पद) क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाना चाहिए, जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किये जाने का उल्लेख है।सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 22 हजार पद व शिक्षक के 08 हजार कुल 30 हजार पदों पर सहायक शिक्षको की पदोन्नति की कार्यवाही लंबित है, प्रधान पाठक पूर्व मा शाला के 6 हजार व व्याख्याता के 10 हजार पद कुल 16 हजार पद में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति की कार्यवाही लंबित है। प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु पद की गणना शेष है। प्रदेश में ही अन्य विभाग में पदोन्नति जारी है, अतः शिक्षा विभाग में भी एल बी शिक्षक संवर्ग को शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति किया जावे। सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को वेतन सुधार करने के रूप में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत व्याख्याता शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक सहायक शिक्षक के वेतन अंतर का सुधार कर निर्धारण किया जावे।क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता किसी वर्ग विशेष की मांग नही है, ये मांग समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए है और सभी को लाभ मिलेगा। टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा अगस्त क्रांति के तहत प्रदेश में 5 अगस्त, संभाग में 11 अगस्त व रायपुर जिला में 18 अगस्त को जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री जी के नाम मांगपत्र दिया गया है, अब आज 28अगस्त को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अभनपुर एवम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर को मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व अधिकरियो के नाम स्थानीय अधिकारियो को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल जिला संयोजक कन्हैया कंसारी जिला सचिव सी.एल साहू, ब्लाक सचिव शिव साहू जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा ब्लॉक कोषाध्यक्ष टेक राम कंवर ब्लॉक उपाध्यक्ष यशवंत कुमार साहू, सुरेंद्र कुमार बंजारे ,प्रशांत कुमार साहू जिला संगठन मंत्री तुला राम रात्रे जिला महासचिव विनोद साहनी जिला पदाधिकारीगन मुकेश कुमार गायकवाड़ , मोहित साहू ब्लॉक प्रवक्ता कोमलचंद साहू ब्लॉक प्रचार मंत्री रुपेश कुमार बंजारे भूपेश कुमार साहू सहित ब्लाक ईकाई अभनपुर के शिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.