1 जुलाई संविलियन दिवस पर हजारों शिक्षा कर्मियो ने एक साथ वृक्षारोपण कर पल को यादगार बना दिया,,,रचनात्मक कार्य के साथ शिक्षा विभाग मे संविलियन की मनाई खुशी…संजय शर्मा ने कहा 30 जुलाई तक चलेगा यह संविलियन वृक्षारोपण कार्यक्रम

0
568

 प्रदेश/बालोद 1 जुलाई 2018।लंबे संघर्ष के पश्चात अब शिक्षा कर्मियो के शिक्षा विभाग मे आज 1 जुलाई से संविलियन के आदेश कल 30 जून को जारी किए जा चुके है।आज से 8 वर्ष व 8 वर्ष से अधिक सेवावधि वाले शिक्षक पंचायत विधिवत शिक्षा विभाग के नियमित कर्मचारी बन गए ।संविलियन के इस पल को यादगार बनाने बालोद जिले के गुरूर विकास खंड के सैकड़ो शिक्षा कर्मियो ने एक रचनात्मक सृजन की पहल कर संविलियन दिवस की खुशियां मनाई ।नवनिर्मित विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर के चारों ओर पौेध रोपण कर कार्यालय प्रांगण को हराभरा बनाने का संकल्प लिया। छ ग पं न नि शिक्षक संघ ब्लाक इकाई गुरूर की पहल पर ब्लाकाध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर के नेतृत्व मे ब्लाक के सैकडो शिक्षा कर्मियो के सहयोग व उनकी उपस्थिति तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डी आर गजेंद्र जी, सहा वि ख शि अधि द्वय श्री के के साहू जी,श्री भुवार्य जी के कर कमलो से वृक्षारोपण का शुभारंभ कर तथा उनकी उपस्थिति में वृक्षारोपण कर संविलियन दिवस को यादगार बना दिया।पूरे कार्यालय परिसर पर वृक्षारोपण कर रचनात्मक संदेश देने के इस प्रयास की सभी ने सराहना की । संघ के द्वारा आयोजित उक्त आयोजन मे जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय सहसचिव प्रदीप साहू,ब्लाकाध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,जिला महिला प्रतिनिधि नीता बघेल सहित वीरेन्द्र देवांगन,हरीश साहू,नरेंद्र साहू,जगत राम साहू,रिखी ध्रुव,विजय साहू, हेमंत साहू,शेषलाल साहू,तुकाराम साहू,लालेश्वर सिन्हा,महेंद्र चौधरी,हेमंत हिरवानी,भूपेंद्र पांडेय,रोमन साहू,गिरधर साहू,गुलाब नेताम, चित्ररेखा नागवंशी,प्रतिभा सिन्हा,वीणा साहू,अनिता साहू, पदमनी गर्ग,द्रौपदी साहू,बालाराम निषाद,धनेश्वरी साहू,रामसिंह ठाकुर,मनहरण सिन्हा,नरेश नागवंशी,विद्यासागर टण्डन,नारद ठाकुर,प्रभुराम मंडावी,भोजराम सिन्हा, योगेश ठाकुर ,जितेंद्र धनंजय ,सन्तोष डहरे,जालम सिह नेताम,धिराजी पटेल,कुमार सिंह कश्यप,वीरेंद्र रात्रे,ओमप्रकाश सरपा,चित्रभान साहू,अनिल सोनी,अरूण साहू,देवनारायण सिन्हा,परमानन्द साहू,जायसवाल,बसंत हिरवानी, उदय लाल साहू,टोमन बंजारे,भेषज साहू,मनटोरा ठाकुर,अनिता साहू,योगेश्वरी साहू,पद्मनी गर्ग,निशा नायक,सत्यदेव उइके,डोमन साहू,हीरा गंजीर,चंद्र शेखर साहू,रत्नावली सेवता,देवेंद्र साहू,गीतांजलि साहू,धनेश सिन्हा सहित कई शिक्षक पंचायत की सहभागिता व उपस्थिति रही।
शिक्षक पं न नि मोर्चा बालोद के जिला संचालक दिलीप साहू एवं प्रांतीय सहसंचालक प्रदीप साहू ने बताया कि शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा के आह्वान पर मुख्यमंत्री जी के संविलियन निर्णय को यादगार बनाने के लिए आज से 01 जुलाई को जिले के शिक्षा कर्मी अपने अपने स्कूलों में संविलियन वृक्ष लगाने की शुरुआत कर रहे है।।आज अवकाश होने पर भी जिले मे शिक्षा कर्मियो ने संविलियन वॄक्ष लगा कर अभियान की शुरुआत कर मनाई।यह कार्यक्रम 01 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा।
वृक्ष से हमे अनेक प्रकार से लाभ प्राप्त होता हैं।गर्मी की तपती दोपहर में वृक्षों की शीतल छाया के अलावा वृक्षों से फल-फूल, जड़ी-बूटी, इमारती लकड़ी एवं ईंधन हमें प्राप्त होती हैं। वृक्षों से वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलती है। वनों से मानसून का चक्र भी संयमित होता है तथा मृदा के क्षरण पर भी रोक लगती है और जल संरक्षण भी संभव होता है।हमें भी अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और प्राकृतिक सौंदर्य तथा स्वास्थ्य का उपहार इन वृक्षों से प्राप्त करना चाहिए।
उक्त संदेश के साथ मुख्यमंत्री जी के संविलियन के निर्णय पर यह संविलियन पौधा लगाया जा रहा । जिस प्रकार वृक्ष से अनेक लाभ मिलते है उसी तरह अब शिक्षक पद की गरिमा, व सम्मान प्राप्त होगा तथा अपेक्षा के साथ कि शिक्षको के समान वेतन,भत्ते व सुविधाएं भी मिलेगी।20-22 वर्षो के लंबे संघर्ष के उपरांत अब 1 जुलाई से शिक्षा विभाग के अधीन संविलियन किए जाने से शिक्षा कर्मियो मे हर्ष है।तथा उम्मीद जताई है कि अब शिक्षा विभाग मे जाने से सभी समस्याओ का अंत होगा व संघर्ष पर विराम लगेगा।वृक्षारोपण कर एक एक वृक्ष को गोद लेकर उनकी देखभाल का संकल्प का यह कार्यक्रम 30 जुलाई तक चलेगा।शिक्षा कर्मियो ने 1 जुलाई को संविलियन दिवस का नाम दिया है तथा वृक्षारोपण कर इसे यादगार बनाने यह कार्यक्रम तय किया है।जिले के पांचो विकास खंडो मे यह दिवस 30 जुलाई तक मनाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.