कोसमा में गली मोहल्ला कक्षा का संचालन बच्चे कक्षाएँ लगने से खुश हुए

0
343

दशरंगपुर:- स्कूलों में तालाबंदी को देखते हुए बच्चों की पढ़ाई जारी रखने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पढ़ाई तुहर दुआर नामक ऑनलाइन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया बच्चों द्वारा इन कार्यक्रमों का लाभ लेने हेतु मोबाइल डाटा के साथ-साथ बेहतर नेटवर्क सुविधा की आवश्यकता होती थी किंतु बहुत से बच्चों के पास स्मार्टफोन की व्यवस्था नहीं है उन बच्चों तक की शिक्षा पहुंचाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था तलाश की जा रही थी जिसमें लाउडस्पीकर द्वारा मोहल्ले में पढ़ाई कराना एक अनूठे अभियान के रूप में उभर कर सामने आई | दशरंगपुर संकुल के शैक्षिक समन्वयक श्री उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शाला कोसमा और पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा में लाउडस्पीकर द्वारा मोहल्ला स्कूल चलाने का कार्य प्रारंभ किया | शाला प्रबंध समिति एवं पालकों के सहयोग से स्थान “जयस्तंभ चौक” का चयन किया गया ! जिसके अंतर्गत प्राथमिक शाला से मनोज कश्यप एवं पूर्व माध्यमिक शाला से श्रीमती अनीता तिर्की द्वारा कक्षा लिया गया | कक्षा प्रारंभ के पहले राज गीत अरपा पैरी के धार से प्रारंभ किया गया | शिक्षक खिरेंद्र साहू, महेंद्र सिंह गेंदले संतोष यादव खुमेश्वर सोनवानी का भरपुर सहयोग रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.