छुरिया ब्लाक में चल रहा है नियमित आॅनलाइन वर्चुअल क्लास…शिक्षकों की अभीनव नवाचार पहल सराहनीय – गीता साहू

0
234

छुरिया।कोरोना वायरस संक्रमण संकट काल में जहाँ स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत बच्चों को आॅन लाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षा देने का हरसंभव प्रयास कर रही है । वहीं शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु कुछ शिक्षक अपने स्तर पर सेक्टर प्रभारीयों एवं संकुल समन्वयकों के मार्गदर्शन में अभीनव नवाचार पहल करके अपने शाला के बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास कर रहे है ऐसे शिक्षकों से मिलकर जनप्रतिनिधि भी प्रोत्साहन कर सर्वश्रेष्ठ शिक्षकीय कार्य करने हेतु प्रेरित कर रहे है।
छुरिया संकुल समन्वयक एवं सेक्टर प्रभारी सुरेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला दीवानटोला के शिक्षक गण नियमित रूप से आॅन लाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे है इसके अलावा अपने स्तर अभीनव नवाचार पहल करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कभी गांव के बीच स्थित बरगद के छांव या सतनाम सामुदायिक भवन में नियमित रूप से क्लास लेकर अध्यापन कार्य कर रहे है जिससे शाला के शत प्रतिशत बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल पा रहा है।
*गत 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने दीवानटोला का आकस्मिक दौरा कर सतनाम सामुदायिक भवन में सामाजिक दूरी बनाकर अध्यापन कार्य कर रहे कक्षा का अवलोकन किया तथा सफलता पूर्वक अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षक नारायण प्रसाद दिनकर को बधाई देकर नियमित रूप से अध्यापन कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया*। *अचानक अपने बीच में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू को पाकर शिक्षक एवं बच्चे अति प्रसन्न हुए* ।
शासकीय प्राथमिक शाला दीवानटोला के प्रधान पाठक कमल देवांगन,शिक्षक द्वय नारायण प्रसाद दिनकर एवं पुरेन्द्र चनापे गांव के जागरूक नागरिकों एवं उत्साही युवाओं के सहयोग से पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत पढ़ई तुंहर पारा के परिकल्पना को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहे है।
आकस्मिक दौरे पर दीवानटोला आये जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अध्यापन कर रहे बच्चों एवं शिक्षक से मिलकर अध्यापन कार्य का अवलोकन किया ।उस समय शासकीय प्राथमिक शाला दीवानटोला के शिक्षक नारायण प्रसाद दिनकर कक्षा चौथी के गणित विषय के संख्याएं वाली अध्याय पढ़ा रहे थे।
छुरिया विकास खंड के शिक्षकों एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन वर्चुअल क्लास एवं पढ़ई तुंहर पारा के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भावना यदु एवं अनिल ठाकुर, विकास खंड स्रोत समन्वयक संतोष पाण्डे,पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के ब्लाक नोडल प्रभारी खोरबाहरा राम साहू ,सेक्टर प्रभारी एवं कल्लूबंजारी संकुल समन्वयक दिनेश कुरेटी, सेक्टर प्रभारी डेहर साहू,बसंत यादव,सुरेश कुमार साहू,गोवर्धन देवांगन सहित समस्त 19 संकुल समन्वयकों को बधाई दी है।उक्त जानकारी छुरिया के सेक्टर प्रभारी एवं संकुल समन्वयक सुरेश कुमार साहू ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.