फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र भेजकर वादा निभाना भैया अभियान की शुरुआत की…..इस अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री-भूपेश बघेल जी व पंचायत मंत्री-टी. एस. सिंहदेव जी को भेजी राखी

0
230

डोंगरगांव। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू व प्रांतीय संगठन के आह्वान पर डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष पारख प्रकाश साहू के नेतृत्व में ब्लॉक के सहायक शिक्षिकाओं के द्वारा मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल जी एंव पंचायत मंत्री- .टी.एस.सिहदेव जी के नाम राखियाँ भेजकर जन घोषणा पत्र मे किए गये वादे को उपहार स्वरूप प्रदान करने की हेतु कोरोना संक्रमण काल के दौरान पत्र लिखकर व राखियां लिफाफा में डालकर डाकघर के माध्यम से भेजा गया।

मालूम हो कि विधान सभा चुनाव 2020 के दौरान प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षक वर्ग- 03 के शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने,एक ही पद पर 10 ,12,साल से सेवा दे रहे उसे क्रमोन्नत वेतनमान देने का वादा वर्तमान सरकार के द्वारा किया गया था।

आज भाई-बहन के पावन त्योहार रक्षाबँधन के अवसर में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई -डोंगरगांव के शिक्षिका बहनों ने सरकार को अपना भाई मानते हुए राखी भेजकर उपहार के रूप में “वेतन विसंगति दूर करने” व “क्रमोन्नत वेतनमान” प्रदान करने की उपहार मांगी।

इस अभियान के तहत ब्लॉक इकाई-डोंगरगांव से मुख्य रूप चम्पा देवांगन, सुमन लता,मीना पटेल व ममता बोरकर आदि ने राखियाँ भेजी।

इस अभियान में प्रमुख रुप से पारख प्रकाश साहू ब्लॉक अध्यक्ष-डोंगरगांव, राजकुमार ठाकुर जिला महामंत्री, अतुल यदु जिला संयुक्त सचिव, गुलाब देवांगन ब्लॉक उपाध्यक्ष, दुर्गेश मालेकर ब्लॉक सचिव, देवेंद्र सोनटेके, चंपा देवांगन, सुमन लता, मीना पटेल व ममता बोरकर आदि उपस्थित थे।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लॉक इकाई-डोंगरगांव के समस्त सहायक शिक्षिका बहनों को ब्लाक अध्यक्ष- कीरत कुमार गणवीर व फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू व जिला महामंत्री- राजकुमार ठाकुर,जिला संयुक्त सचिव- अतुल यदु,प्रदेश अध्यक्ष- मनीष मिश्रा ने बधाई व शुभकामनाऐं दी।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में राजकुमार ठाकुर जिला महामंत्री राजनांदगाँव ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.