संविलियन आदेश जारी करने हेतु दीप जलाकर मुख्यमंत्री से किया आग्रह…2 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर संविलियन का लिया गया था निर्णय…3 मार्च को विधानसभा बजट में 1 जुलाई 2020 से क्रियान्वयन का था जिक्र

0
334

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक एवं प्रांतीय महामंत्री श्रीमती अंजुम शेख ने कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी ने जो 3 मार्च को बजट भाषण में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त शिक्षा कर्मियों को संविलियन करने का ऐलान किया था, उस पर शीघ्र अमल होगा,,इसी सकारात्मक भरोसे को ध्यान में रखकर आज संविलियन से वंचित शिक्षकों के किये संविलियन आदेश जारी करने सकारात्मक तरीके से प्रदेश के मुखिया को दीप प्रज्वलित कर आदेश जारी करने का आग्रह किया गया।

शिक्षाकर्मियों द्वारा पूर्ववर्ती राज्य मध्यप्रदेश से लेकर अलग बने राज्य छत्तीसगढ़ में 22 वर्षों तक किए गए दीर्घकालिक संघर्ष के परिणामस्वरूप एक जुलाई 2018 से आठ वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का स्थानीय निकाय से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन प्रारम्भ हुआ. इसके बाद एक जुलाई 2019 एवं एक जनवरी 2020 की स्थिति में आठ वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया।

वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के वादा अनुसार संविलियन किए जाने के लिए सेवा अवधि को घटाकर 8 वर्ष से 2 वर्ष करने का निर्णय लिया है, लेकिन इस पर क्रियान्वयन करने का आदेश आज पर्यन्त तक जारी नहीं किया गया है।

वर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा था, कि हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी का संविलियन करेंगे, हड़ताल के बाद पूर्व सरकार ने 8 वर्ष में संविलियन का निर्णय लिया था, और आदेश जारी किया। सम्पूर्ण संविलियन के लिए लगातार बात होती रही, चुनाव पूर्व घोषणा पत्र कमेटी को भेंटकर अवगत कराया जाता रहा, अंततः वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन करने का विषय प्रमुखता से शामिल किया गया।

चूंकि सभी शिक्षक संघ की मांग में सम्पूर्ण संविलियन की मांग ही प्रथमतया है, जनघोषणा पत्र में शिक्षक मांग में यह प्रथमतः है, मुख्यमंत्री ने विपक्ष में रहते सभी शिक्षक के संविलियन की बातें हड़ताल में की थी, तो स्वाभाविक तौर पर शिक्षक व कर्मचारी के समस्या निवारण में यह सर्वोपरि मानकर चिन्हित किया गया,

वह सुखद अवसर 3 मार्च को आया, जब विधानसभा के बजट में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग का संविलियन 1 जुलाई 2020 को संविलियन करने का विषय शामिल कर घोषणा की गई, पर आज यक्ष प्रश्न है कि अब तक संविलियन आदेश जारी हो जाना था किंतु हम सभी आज भी आदेश की प्रतीक्षा ही कर रहे है।

शिक्षक संवर्ग के 2 वर्ष में संविलियन के निर्णय के क्रियान्वयन हेतु आदेश जारी करने के लिए आज प्रदेश के रायपुर जिला बिलासपुर राजनांदगांव दुर्ग कवर्धा सुकमा, दंतेवाड़ा से कोरिया, सूरजपुर सहित सभी ब्लॉक व जिला से हजारो शिक्षक संवर्ग ने दीप जलाकर आदेश जारी करने का आग्रह किया है। उक्त कार्यक्रम में दीप जलाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु रायपुर जिले से प्रदेश महामंत्री श्रीमती अंजुम शेख प्रांतीय पदाधिकारी आयुष पिल्ले सुखनंदन साहू योगेश ठाकुर अंजली परिहार जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकला कन्हैया कंसारी अतुल शर्मा सीएल साहू रविंद्र सिंह सुल्तान रफीउद्दीन शेख बुद्धेश्वर बघेल शिव साहू हरीश दीवान गोपाल वर्मा समर अब्बासी इंद्रजीत वर्मा अनिल वर्मा बृजलाल वर्मा अनुप कोठारी कृष्ण कुमार जांगड़े मदन वर्मा राजेंद्र शर्मा संबंध पाल तुलाराम रात्रि कृपा महेश्वरी विजय गिलहरी बोर्गवॉर्नर सरिया भुवन हवस सरिया गोपाल गोपाल साहनी प्रफुल्ल मांझी रूद्र तिवारी दिनेश आडेल विक्रम ध्रुव विनोद ताम्रकार अलंकार परिहार विनोद साहनी युवराज सिन्हा मेघराज साहू राधेश्याम बंजारे टिकेश्वर ई पुरंजन पुरंजन साहू चेतन साहू सरस्वती राघव शीला ठाकुर शालिनी सी सिंह चंद्राकर मैडम, ज्योति गुप्ता नीता बघेल पुष्पा शुक्ला ज्योति तुरकाने विभा सिंह परिहार राकेश सोनवर्षा भोलाराम वर्मा मुकेश गायकवाड जितेंद्र निषाद नागेंद्र कंसारी संतोष सोनवानी डालचंद गुप्ता मोहित साहू प्रशांत साहू टेकराम कवर मोती माला साहू भारतीय पचौरी मीनाक्षी शर्मा राखी शर्मा ममता ठाकुर अरुणा तिवारी कल्याणी वर्मा अंजू लता गिलहरी कल्याणी साहू कंचन लता यादव सहित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों एवं हजारों शिक्षक संवर्ग ने शासन से दीप जलाकर 2 वर्ष में संविलियन के निर्णय के क्रियान्वयन हेतु आदेश जारी करने का आग्रह किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.