कर्मचारीयो ने मांगा पुरानी पेंशन..राष्ट्रीय अभियान में राज्य के सभी जिला सहित रायपुर जिला के अभनपुर ब्लाक के कर्मचारियों ने मांगा पुरानी पेंशन

0
279

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के रायपुर जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला ने कहा है कि बाजार आधारित NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज 21 जून को अभनपुर ब्लाक में सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के सामने दीवाल पर मांग का पोस्टर चिपकाकर साथ मे सेल्फी/फ़ोटो लेकर सभी सोशल/प्रिंट/इलेक्टानिक मीडिया में प्रचार करके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग की है।प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधन करके चलाए जा रहे पोस्टर अभियान में आज 21 जून 2020 को जनजागरूकता अभियान दिवस बताते हुए हमारा मिशन- पुरानी पेंशन का टैग लाइन लिखकर मांग किया जा रहा है कि समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल कीजिए। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला सहित समस्त जिला में 3 लाख कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेश के सभी कर्मचारी संघ व शिक्षक संघ ने समस्त कर्मचारी तथा शिक्षको को भी एन पी एस के जगह पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होकर मांग की गई। पुरानी और नई पेंशन स्कीम में अन्तर इस तरह स्पसट किया गया है।जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला ने कहा है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं था।इसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन देना सरकार का दायित्व होता था, पुरानी पेंशन में हर छः माह पर डी ए जोड़ा जाता था, जबकि न्यू पेंशन स्कीम एक म्‍यूचुअल फंड की तरह है. ये शेयर मार्केट पर आधारित व्यवस्था है। एन पी एस कर्मचारी या अधिकारी जिस दिन वह रिटायर होता है, उस दिन जैसा शेयर मार्केट होगा, उस हिसाब से उसे 60 प्रतिशत राशि मिलेगी. बाकी के 40 प्रतिशत के लिए उसे पेंशन प्लान लेना होगा, पेंशन प्लान के आधार पर उसकी पेंशन निर्धारित होगी।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला रायपुर के जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला,ब्लाक संयोजक बुद्धेश्वर बघेल योगेश ठाकुर,अंजुम शेख, सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले,टिकेश्वरी साहू,डॉ.सी.एल साहू,कन्हैया कंसारी, हरीश दीवान, गोपाल वर्मा,अतुल शर्मा,राधेश्याम बंजारे,पुरंजन साहू,विनोद साहनी, रविंद्र सॉन्गसुरतान,मनोज मुछावड़,जीतेन्द्र मिश्रा, शिव साहू, टिकेश्वरी श्रेय,टेकराम कंवर,रेशमा साहू,चेतन साहू, इन्द्रजीत वर्मा,अनिल वर्मा,बृजलाल वर्मा, अनूप कूटारे, कृष्ण कुमार जांगड़े, मदन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, छम्मन पाल,तुला रात्रे, कॄपा माहेश्वरी,विजय गिलहरे,भुवन अवसरिया,, गोपाल साहनी, प्रफुल्ल मांझी,रूद्र तिवारी, दिनेश आडिल ,विक्रम ध्रुव,विनोद ताम्रकार,समर अब्बासी, अंजलि परिहार, जागृति साहू,अंजूलता गिलहरे,कल्याणी वर्मा,अलंकार परिहार ,विनोद साहनी,युवराज सिन्हा,मेघराज साहू,सरस्वती राघव, विभा सिंह परिहार,राकेश सोनबरसा,भोला वर्मा,मुकेश गायकवाड़,जीतेन्द्र निषाद,नागेन्द्र कंसारी, संतोष सोनवानी,डालचंद गुप्ता,मोहित साहू,प्रशांत साहू, मोतीमाला साहू,कंचनलता यादव, ममता ठाकुर,शीला ठाकुर,अरूणा तिवारी,कल्याणी वर्मा सहित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियो ने शासन से नवीन पेंशन के जगह पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.