वेतन वृद्धि का रोका जाना कर्मचारी अधिकारों का हनन….जिला एवम विकासखंडों में संघ सौपेगा ज्ञापन

0
314

महासमुंद। छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद ने कहा है कि कोरोना कोविड 19 के कारण सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को रोकने सबंधी आदेश को कर्मचारियों के प्रति अन्याय एवम कर्मचारी आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार दिया है ।एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,प्रांतीय पदाधिकारी सुधीर प्रधान, शोभा सिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा, केशवराम साहू,अर्चना तिवारी,जिला पदाधिकारी सदराम अजय,नंदकुमार साहू,विजय प्रधान,पुष्पलता भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,अरुण प्रधान,ललित साहू ने कहा कि कोरोना वैश्विक आपदा की भयावहता से लड़ने के लिए संघ सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है और आगे भी चलती रहेगी ।संघ के सदस्य शिक्षक बिना पी पी इ किट के भी कोविड 19 की संक्रमण की आशंका के बावजूद केवल और केवल शासन का साथ देने के लिए जिला के क्वारीन टाइन सेंटर्स में,अन्य आदेशित कर्तव्य स्थलों में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।माननीय मुख्यमंत्री जी के अपील पर अपने एक दिन का वेतन भी कोरोना सहायतार्थ फंड में सहर्ष दिए हैं। माननीय विधायक महोदय के अपील पर जरूरत मंद परिवारों को सहयोग रूपी सम्बल प्रदान करने के लिए आपसी सहयोग से सुखा अनाज पैकेट भी वितरण हेतु प्रशासन को सौपे हैं। लेकिन दुःख इस बात की है कि महंगाई के इस कठिनतम दौर में महंगाई भत्ता का लंबित होना और अब वार्षिक वेतन वृद्धि को रोककर वेतन को स्थायी कर दिया जाना कदाचित उचित प्रतीत नही होता है। शिक्षकों के परिवार का भरण पोषण केवल और केवल वेतन के भरोसे चलता है और इसी को स्थाई बना देना शिक्षक परिवारों पर सीधा बज्रपात के समान है।संघ ने यह भी कहा कि वेतन वृद्धि रोकना,वेतन रोकना,वेतन काटना,निलंबित बर्खास्त करना कर्मचारी संहिता में लघु शांति, दीर्घ शास्ति की प्रवधान है जो जांच उपरांत अपराध सिद्ध होने पर दिए जाते हैं।बिना किसी दोष के वेतन वृद्धि को रोकने का आदेश कर्मचारी आचार संहिता के प्रवधानों के विपरीत है।इससे पूरा कर्मचारी जगत हतप्रभ और आक्रोशित है ।संघ ने शासन से वेतन वृद्धि रोकने सबंधी आदेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर छ ग टीचर्स के प्रंतोय अध्यक्ष संजय शर्मा जी के निर्देश पर जिला में जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,ब्लॉक महासमुंद में राजेश साहू ,ब्लॉक बागबाहरा में विनोद यादव,ब्लॉक पिथौरा में महेंद्र चौधरी,बसना में अरुण प्रधान और सरायपाली में ललित साहू के अगुवाई में प्रान्त,जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारियों के उपस्थिति में कोविड 19 के सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री,माननीय शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन जिला एवम ब्लॉक के उच्च अधिकारियों को सौपा जाएगा।ब्लॉक बसना में ज्ञापन सौपने का कार्य सम्पन्न हो चुका है।एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता लोरिश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर,नरेश पटेल,वीरेंद्र नर्बदा,दिलीप नायक,खोशील गैन्द्रे,सम्पा बोस,माहेश्वरी साहू,हेमलता सावड़े,रमाकांति दास,अनिता शुक्ला,गीता गोहिया,अनिल सिंह साव,विजय शंकर विशाल,लक्षमण दास मानिकपुरी,राधेश्याम पटेल,मनीष अवसरिया,देवेंद्र चन्द्राकर,दमयंती कौशिक,हेमंत दास, गजानंद भोई,गौरी शंकर पटेल,सोमनाथ चौहान,कैलाश पटेल,देवेंद्र भोई,खिलावन वर्मा,सालिक राम साहू,विकाश साहू,कौशल चन्द्राकर,तुलेंद्र सागर,आशीष साहू,आशीष देवांगन,कौशल साहू सहित सभी प्रान्त जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारियों ने सरकार से वार्षिक वेतन वृद्धि के आदेश पर तत्काल रोक लगाते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है।जिलाध्यख नारायण चौधरी ने ब्लॉक अध्यक्षों से लॉक डाउन की परिस्थिति में सरकारी एडवायसरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.