छत्तीसगढ़ पारीक महासभा का हुआ दीपावली मिलन कार्यक्रम…मृत्यु भोज ओर वैवाहिक आडम्बर को बन्द करने का लिया गया अनुकरणीय निर्णय

0
261

 रायपुर। आज पारीक महासभा छत्तीसगढ़ प्रान्त का दीपावली मिलन समता कॉलोनी स्थित मित्तल भवन में सम्पन्न हुआ ईस आयोजन के प्रभारी श्री मुकेश पारीक थे कार्यक्रम का संचालन श्री संजय पारीक ने किया अध्यक्ष श्री आनंद तिवारी ने कार्यक्रम भगवान ऋषि पाराशर जी की पूजा के साथ दीप प्रज्वलन कर प्रराम्भ किया गणेश वंदना की नृत्य प्रस्तुति समाज की महिलाओं ने बहुत ही शानदार नृत्य के साथ कि। *घुमर राजस्थानी नृत्य* की सामूहिक प्रस्तुति श्रीमती सुमन , श्रीमती रिया श्रीमती पूजा श्रीमती गायत्री श्रीमती अंजना , श्री मति मनाली बोरा ने पूरे सभगार को तालियों को गुंजायमान कर दिया । इस गीत नृत्य के बाद समाज के 25 बुजुर्गों का सम्मान श्री आनंद तिवारी ( अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ) ने शाल श्री फल से किया , जब सम्मान किया गया तो बुजुर्गो ने मंच से सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये सम्मान की परंपरा समाज निरंतर जारी रखे जिससे परिवारों में हमारे पोते पोती भी हमारा सम्मान करेंगे और परिवार जूड़े रहेंगे बच्चे जैसा देखेंगे वैसा ही करेंगे । बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ मंच पर उपस्थित हुए और सभी बुजुर्गो जनो ने इस कार्य के लिए समाज को धन्यवाद ओर आशीर्वाद दिया । रायपुर के श्री रामकुमार जी तिवारी , श्री एवम श्रीमती विनोदजी व्यास , श्री एवम श्रीमती राधेश्याम जी पारीक बिलासपुर के श्री मोहन लालजी पारीक , श्री बनवरीलाल जी पारीक , दुर्ग से श्री घनश्याम जी पांडिया , राजनांदगांव से श्री एवम श्रीमती रामकृष्ण जी तिवारी का सम्मान किया गया। उसके बाद प्रतिभा प्रोत्साहन पुरुस्कारों में शिक्षा के क्षेत्र 8 खेल के क्षेत्र में 6 एवम 15 अन्य बच्चों को अध्यक्ष श्री आनंद तिवारी एवम मार्गदर्शको के हाथों मोमेंटो देकर पुरष्कृत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को समाज के वरिष्ठ जनो के हाथों से पुरुस्कार दिए गए । रायपुर के श्री रामकुमार जी तिवारी ने कहा कि समाज के सदस्यों की डाइरेक्टरी बनाई जावे एवम भवन का कार्य भी यथा शीघ्रता से प्रारंभ करने का प्रयास किया जावे, कुरुद से श्री शैलेन्द्र जी पारीक ने पारीक समाज मे मृत्यु भोज ओर कन्या विवाह में आडंबर पर अपना व्याख्यान दिया , एवम पारीक समाज अब मृत्यु भोज बंद कर दिया गया समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ता श्री दिनेश पारीक, श्री संजय पारीक श्री हेमंत तिवारी , श्री सुनील तिवारी नेवरा , श्री सूशील पारीक , श्री राम पारीक , को कार्यकर्ता पुरुस्कारों से सम्मानित किया । कार्यक्रम में कुनकुरी, कांसाबेल से श्री सुरेश तिवारी, गोपाल पारीक बिलासपुर से श्री मोहनलाल जी पारीक श्री बनवरीलाल जी पारीक सभी पारीक भाइयो के साथ कोरबा से ओमप्रकाश जी पारीक, बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्र से हमारे पारीक भाई, जगदलपुर से संतोष जी हेमंत जी तीवारी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए, कार्यक्रम में संस्था के महामंत्री हरिकिशन पारीक, पवन पारीक , कोषाध्यक्ष जुगल पारीक गोविन्द तिवारी , सत्यनारायण व्यास , नंदू पारीक , सुशील पारीक , श्री किशन जी पारीक प्रदीप पारीक , घनश्याम पारीक ,संजय पांडिया , अमित पारीक, हरदेव पारीक , नवल तिवारी ,हरदेव पारीक , पंडित भावनिशंकर पारीक , जीतू पारीक , धीरज पारीक विकास तिवारी विशाल तिवारी ,
महिला समूह श्री मति सुशीला तिवारी , श्री मति पुष्पा तिवारी श्रीमती मंजू तिवारी , श्रीमती संगीता पारीक , श्री मति सुमन पारीक, श्रीमती संतोष पारीक श्रीमती गिरजा जोशी , श्रीमती उषा पारीक ,ने पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में भरपूर सहयोग किया । महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी । कार्यक्रम का समापन विकास एवम विशाल तिवारी की शानदार आतिशबाजी के साथ एवम शानदार भोजन के साथ हुआ आभार प्रदर्शन महामंत्री श्री हरिकिशन पारीक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.