समग्र शिक्षा जिला मुंगेली में जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन

0
399

मुंगेली :- 6 नवंबर को बीआरसी भवन मुंगेली में समग्र शिक्षा जिला मुंगेली द्वारा जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला शून्य निवेश नवाचार पर विज्ञान , गणित एवं पर्यावरण विषय के अन्तर्गत मॉडल तैयार करने का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में मुंगेली जिला के तीनो विकास खण्ड मुंगेली , लोरमी एवं पथरिया से लगभग 98 शालाओं के शिक्षकों द्वारा भाग लिया गया । विषय विशेषज्ञों द्वारा सभी मॉडलों का अवलोकन करने के पश्चात अंतिम परिणाम निम्नानुसार दिया गया :- रिखी राम राजपूत प्रथम पूर्व माध्यमिक शाला खुटेरा पथरिया , द्वितीय कुमारी माधवी यादव पूर्व माध्यमिक बरेला मुंगेली , तृतीय श्रीमती ज्योति शर्मा पूर्व माध्यमिक शाला निरजाम मुंगेली , प्राथमिक से प्रथम श्रीमती जसरानी सिंह प्राथमिक शाला चालान मुंगेली , श्री रामायण राजपूत लोरमी , कु. प्रीति श्रीवास बरदुली मुंगेली शेष सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । कार्यक्रम में श्री व्ही.पी.सिंग DMC , श्री पी.सी.दिव्य APC , श्री शर्मा जी APC मुंगेली , डी.सी.डाहिरे बीआरसीसी मुंगेली , राजेंद्र क्षत्रीय , बलराज सिंह ठाकुर , स्मृति शर्मा समस्त सीएसी विकास खण्ड मुंगेली , कार्यशाला में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.