स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” के तृतीय वर्ष के चौथे चरण में कई पौधे लगाए गये नगर में बना महाअभियान

0
279

स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा बढ़ते तापमान, घटते जलस्तर और धरती में सिमटती हरियाली को देखते हुवे पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान *”हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली”* के तृतीय वर्ष के *चौथे चरण* में आज रायपुर रोड गौरव पथ में महाराणा प्रताप चौक से सिंधी कॉलोनी चौक तक रोड के दोनों तरफ *नीम, करंज, कदम, अमलतास, पारिजात, गुलमोहर, मौलश्री जैसे 25 पौधे ट्री गार्ड* के साथ लगाए गए साथ ही पूर्व में लगे पौधों में उग आए खरपतवारों को साफ कर खाद डाला गया और जानवरों से बचाने ऊपर अतिरिक्त जाली लगाई गई। आज के अभियान में प्रमुख रूप से जैन समाज के महिला और पुरुषों की टीम उपस्थित रही। पौधारोपण उपरांत *पर्यावरण संरक्षण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम* के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर सिंधी कॉलोनी चौक से पड़ाव चौक, मलाई घाट, पुराना बस स्टैंड,गोल बाजार, बालानी चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक *जनजागरूकता रैली* निकाली गई। हमारे अभियान से प्रेरित होकर श्री गणेश होम, गजमुख कंस्ट्रक्शन बिलासपुर के मालिक शिवराज सिंह द्वारा 30 हजार की सहयोग राशि ट्री-गार्ड के लिए प्रदान की गई।
🌱🌴🌳🌱🌴🌳🌱🌴

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.