प्रेरणादायी ,अनोखा जन्मदिन: शिक्षक ने अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया…बच्चों को उपहार स्वरूप स्कूली जूते बाटे…जूते पाकर बच्चे बोले Thanku sir

0
1196

महासमुंद। यूं तो अपने जन्मदिन में  अपने दोस्त यारों के साथ  लोग  हजारों  रुपए फूंक देते हैं ,लेकिन इससे हटकर  एक शिक्षक ने अपने बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने का फैसला  किया जो सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई है। सहायक शिक्षक फैडरेशन बागबाहरा के पदाधिकारी श्री सौरभ गुप्ता संकुल प्रभारी खल्लारी ने अपने जन्मदिन पर मिसाल पेश की। उन्होंने अपने जन्मदिवस पर विद्यालय के सभी बच्चों को जूते (school shoes) उपहार में दिए । एक शिक्षक के लिए जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।
सुविधा विहीन सरकारी विद्यालय की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर हमेशा प्रश्न चिन्ह लगा होता है लेकिन शिक्षक अपनी द्रृढ इच्छा शक्ति से सबको जवाब देता है। नेक विचार और ईमानदार प्रयास ने शिक्षा जगत को हमेशा फलीभूत किया है।
लोगों ने प्रयास का भूरि भूरि प्रसंशा किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.