बरगा में मनाया शितला जुड़वास, मां का हुआ दुग्धाभिषेक

0
303

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवक शितला सेवा समिति बरगा के तत्वावधान व समस्त ग्रामवासी बरगा के सहयोग से मां शितला जुड़वास का आयोजन 11 जुलाई, गुरूवार को ग्रामस्थित मां शितला प्रांगण में रखा गया। प्रातःकालीन सेवकों व श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए ग्राम में भ्रमण किया। मुख्य कार्यक्रम में मां शितला की दुग्धाभिषेक हुआ , हवन-पूजन एवं माता जी को खीर-हलवा का भोग लगाया गया। पूजा-पद्धति पूरोहित पं. रामस्वरूप तिवारी के द्वारा कराया गया तथा ओमप्रकाश पाल व भोपेन्द्र साहू सह धर्मपत्नी मुख्य यजमान थे। मंचीय कार्यक्रम में माता जी की सेवा- भजन हेतू अन्य ग्राम से भी सेवक सम्मिलित हुए जिनमें सेवा मंडली सोनचिरैया, दुर्गा सेवा मंडली चिचगांव व आराधना देवी भजन परिवार चुहका शामिल हुए, मंचीय कार्यक्रम श्रवण साहू के सफल संचालन में सम्पन्न हुए। ऐसे आयोजन करने के लिए गांव के वरिष्ठ नागरिक बल्लू नोहर पाल(पूर्व सरपंच), लच्छीराम साहू(सरपंच), कन्हैया पाल, खेमसिंह वर्मा,भागवत साहू, तखत साहू, बेदराम निषाद, लोकनाथ साहू, लाला साहू, भादूराम साहू, गौतम साहू, रमेश साहू, मुरली साहू, सम्मन वर्मा, पीलुराम साहू (शिक्षक), डाॅ रेवाराम पाल, डाॅ. सुशील श्रीवास व पुनाराम साहू ने नवयुवक शितला सेवा समिति की प्रशंसा की। यह कार्यक्रम बरगा के समस्त दुकानदारों, समस्त पंचो एवं गणमान्य नागरिकों के विशेष सहयोग और भोपेन्द्र साहू,हेमंत साहू,ओमप्रकाश पाल,पं. रितेश तिवारी, छन्नुराम साहू, पोषण पाल, कमलेश साहू, मनोज साहू, राजकुमार साहू, हरेन्द्र साहू, तेखन यादव,अजय साहू,थानसिंह,अरूण साहू,मोनू साहू,मुकेश साहू,भीखम साहू, देवराज साहू,संजय साहू, रूपेन्द पाल, निलेश पाल, निलेश साहू,शेखर पाल, अमित,शंकर,खोमलाल, विजय, अजय, दीवाकर, मुकेश, सेवाराम साहू, दौलत यादव, राकेश अंगिरा, उत्तम, डाकवर निषाद, श्रवण साहू व समस्त नवयुवकों के अथक प्रयास से सम्पन्न हुआ। शितला जुड़वास को समस्त ग्रामवासियों ने धुमधाम से त्यौहार की भाँति मनाया। अन्त में सभी सेवा मंडलियों, सहयोगी व सभी कार्यकर्ताओं को हेमंत साहू ने ग्रामवासियों की ओर से आभार ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.