सम्पूर्ण संविलियन,पदोन्नति, क्रमोन्नति,अनुकम्पा नियुक्ति की मांगो को लेकर छगपंननि शिक्षक संघ जिला मुंगेली द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर, सीईओ,डीईओ को सौंपा गया ज्ञापन ..

0
721

मुंगेली:- छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रांतीय निर्देशानुसार आज 19 जून को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ मुंगेली द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर , डीईओ व सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया । प्रमुख मांगे 2 वर्ष पश्चात समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन , 10 व 20 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर क्रमोन्नत वेतन , प्राचार्य व प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति , पुरानी पेंशन बहाली , वेतन विसंगति दूर करने , अनुकंपा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्तें शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति देने , 1 जनवरी 2019 से लंबित 3% महंगाई भत्ता शीघ्र जारी करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपने मुंगेली से प्रमुख रूप से संजय उपाध्याय प्रांतीय महासचिव , बलराज सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष , विजय यादव संरक्षक , अशोक मिश्रा संरक्षक , उमेश कश्यप संयोजक , पोषण साहू जिलासचिव , सुनील वाधवानी जिलाकोषाध्यक्ष , शिव कुमार चंद्राकर ब्लाक अध्यक्ष , उमेश साहू , चंद्रशेखर उपाध्याय , खूबचंद क्षत्रिय , रोहित सागर , ब्रजेश्वर मिश्रा , रविकांत पुरी गोस्वामी , दशरथ लाल , छत्रपाल ध्रुव , शोभा किरण शुक्ला , रीना सिंह , सुधारानी , आशिमा आभा बर्मन , रेणु क्लाडियस , दूधेश्वर साहू , नवाब अली , चैतन्य वैष्णव , विजेंद्र कश्यप , कुलेश्वर शर्मा , अश्वनी साहू ,मुरली चंद्राकर , प्रवीण साहू , अभिषेक तिवारी , मीनदास पात्रे ,वेदराम पटेल , सतीश साहू , मनोहर साहू , मोहित तिवारी , संतोष यादव , अजय सिंह , अंबिका कोसले
लोरमी
धनंजय सिंह राजपूत ब्लाक अध्यक्ष , रामसिंह , रवि लहरी , मुनेश राम साहू , राजकुमार , गिरीश , विनोद , बसंत पटेल , रामनाथ कुल मित्र , श्रीमती सुषमा पांडे , श्रीमती अन्नपूर्णा परिहार , शत्रुघ्न साहू
पथरिया
परदेसी राम पटेल ब्लॉक अध्यक्ष , नकुल कुमार साहू , विश्वनाथ राजपूत , तीज राम यादव , सुरेंद्र लहरें , अमित सोनी , कुलेश्वर शर्मा , श्रीमती गिरिजा ध्रुव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । ज्ञापन देने के पश्चात बलराज सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष मुंगेली द्वारा आज के कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.