“अरपा उत्थान – सफाई अभियान”…बिलासपुर की जीवनदायिनी- अरपा को बचाने छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर ने किया श्रमदान एवं सफाई

0
401

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर द्वारा 12 जून 2019 को “अरपा उत्थान-सफाई अभियान” के तहत बिलासपुर के अरपा नदी के छठ घाट में प्रातः 6 से 8 बजे तक श्रमदान करते हुए अरपा नदी की सफाई किया गया । स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य मे नदी के जल से जलकुंभी को निकालकर सफाई किया गया।
प्रारंभ में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,जिला सचिव करीम खान, गंगेश्वर सिंह उईके,प्रतिभा अवस्थी, संगीता तिवारी,शुभ्रा रानी चतुर्वेदी, डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता, चंद्रकांत पांडेय, प्रदीप पांडेय,राजेश पांडेय ,निर्मल कौशिक, रामेश्वर गुप्ता, दीपक चौधरी, प्रमोद शर्मा, विनय गुप्ता,रूपेंद्र सिंह महिलांगे, विनय मौर्य,भूपेंद्र शर्मा,साधेलाल पटेल,नवीन चौधरी, कामता शुक्ला,पूनम सिंह, जया हरणगांवकर,मीनाक्षी ठाकुर,पूर्णिमा तिवारी,स्वेता शर्मा,सुनील चौधरी, योगेंद्र कौशिक, नरेंद्र चौधरी,राकेश शुक्ला,योगेंद्र वर्मा,हरनारायण गौतम,पार्थो सारथी भट्टाचार्य,भोलवा राम भगत,कृष्ण कुमार साहू,खेम आनंद सिंह,विजय गौरहा, दिनेश मिश्रा,आशीष जी,हिमांशु पुनिया, आर.के.शर्मा, जीवन साहू, सहित संघ के पदाधिकारियों एवं सक्रिय शिक्षक साथियो ने मिलकर श्रमदान एवं सफाई का कार्य किया ।दूसरे चरण में संघ के उपस्थित सभी पदधिकारिओं तथा सक्रिय शिक्षक साथियो ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर श्री आर.एन. हिराधर जी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा श्री पी.एस.बेदी जी के साथ मिलकर श्रमदान एवं सफाई का कार्य किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.