महापंचायत के दौरान प्रदेश की नारी शक्तियों ने टेंट के तम्बू थाम प्रकृति की आई आंधी तूफान को किया नाकाम….

0
1619

महापंचायत के दौरान प्रदेश की नारी शक्तियों ने टेंट के तम्बू थाम प्रकृति की आई आंधी तूफान को किया नाकाम….

रायपुर. शिक्षाकर्मियों की महापंचायत पर ​मौसम की महामार का असर देखने को मिला।इस महापंचायत में प्रदेश भर से जुटे शिक्षाकर्मियों के बीच तब अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला,जब मौसम ने अचानक करवट बदलते हुए तेज आंधी के साथ बारिश शुरू कर दी।तेज आँधी से पंडाल के स्टैंड गिरने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।कहते है न जब हौसला आसमान पर हो तो जमीन पर भी सब कुछ अच्छा होता है।इसी को सार्थक करते हुए महिला शिक्षा कर्मियों ने टेंट के स्टैंड को पकड़कर तब तक थामे रखा जब तक के मोर्चा संचालको ने अपनी पूरी बात न रख दी।
जहां एक ओर अचानक तेज हवाओं के चलते शिक्षाकर्मियों की महापंचायत के लिए लगाया गया पंडाल उखड़ रहा था, तो वहीं दूसरी ओर हो रहे बारिश के चलते धरने पर बैठे शिक्षाकर्मी पूरी तरह से भीग रहे थे।इस बीच धरना स्थल पर काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा।बता दें कि शिक्षकर्मियों द्वारा संविलियान की मांग को लेकर रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश भर से करीब 50 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मी शामिल हुए थे। इस दौरान ये शिक्षाकर्मी अपनी संविलियन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते नजर आये। लेकिन उनके इस प्रदर्शन पर मौसम की महामार पड़ी।
आंधी और बारिश बन्द होने के बाद एक-एक कर शिक्षाकर्मियों की रायपुर से वापसी होने लगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.