कोरबा में शिक्षक संघ का बैठक सह होली मिलन सम्पन्न सभी ब्लाकों में 31 मार्च को क्रमोन्नति के पात्र शिक्षकों से लेंगे दावा पत्र

0
378

 

कोरबा 24  मार्च :–  एल बी संवर्ग को पूर्व की सेवा को जोड़कर क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान का लाभ देने हेतु राज्य के सभी जिला में 24 मार्च को बैठक रखा गया।*
*छत्तीसगढ़ पंचायत न.नि.शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देश अनुसार कोरबा जिला में 24 मार्च दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे शिक्षक सदन कोरबा में बैठक सह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया ।*
*माननीय शिक्षा मंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग, छ ग शासन माननीय प्रमुख सचिव जी स्कूल शिक्षा विभाग, छ ग शासन, माननीय संचालक जी, लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके, एल बी संवर्गो के शिक्षको को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की मांग की है। प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्र एफ 12-17/2018/20-दो अटल नगर दिनाँक 07/03/2019 द्वारा शिक्षा संचालक को आदेश दिया गया है,,जिसमें कंडिका 3 में स्पष्ट उल्लेखित है कि वर्तमान में पदोन्नति पर रोक लगा हुआ है अतः क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान की कार्यवाही तत्काल करे,,का उल्लेख है। इस आदेश के अनुसार कोरबा जिले में शीघ्र कार्यवाही शुरू की जाए। प्रदेश सह सचिव प्रमोद सिंह राजपूत ने बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश क्रमांक 233 / वित्त / नियम / चार / 09 रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2009 के बिंदु क्रमांक 03 में उल्लेखित है कि *राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतनमान की गणना हेतु शामिल किया जाएगा।*
*ज्ञात हो कि पंचायत/न नि संवर्ग के शिक्षको का 1 जुलाई 2018 को शासकीयकरण कर संविलियन किया गया है।*
*छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने मांग किया है कि 1 जुलाई 2018 को संविलियन किए गए शिक्षक संवर्ग की पंचायत व नगरीय निकाय विभाग की पूर्व पद की सेवा अवधि को शामिल करके क्रमोन्नति / समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर वेतन भुगतान करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने की माँग किये।*

—————————————————–
*■ बैठक में लिए गए ये ठोस निर्णय ■*

● *10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक साथियो का क्रमोन्नति आवेदन लिया जाएगा।*

● *27 व 28 मार्च को कोरबा जिले में संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से क्रमोन्नति/समयमान की मांग की जाएगी।*

● *ब्लॉक शाखा की बैठक 31 मार्च को होगी, जहाँ क्रमोन्नति / समयमान के पात्र शिक्षक साथियो से दावा पत्र लिया जाएगा।*

● *01 अप्रेल से 06 अप्रैल तक सभी शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा।*

● *08 अप्रेल से 11 अप्रेल के बीच संकुल अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष द्वारा संघ पत्र के साथ DDO को ज्ञापन, आवेदन सौंपा जाएगा।*

*बैठक में संघ के प्रांतीय सह सचिव प्रमोद सिंह राजपूत विशेष उपस्थित रहे।*
*उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा होली मिलन में रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए गले मिले।*
*करतला ब्लॉक अध्यक्ष श्री उपेंद्र राठौर जी ने रंग गुलाल लगाकर मिठाई बांटते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी*
*कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष श्री चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय जी ने उपस्थित सभी सदस्यों को स्वल्पाहार कराते हुए रंग पंचमी की अग्रिम बधाई दी।*

*बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद सिंह राजपूत प्रदेश सह सचिव, मनोज चौबे जिला अध्यक्ष,नारी शक्ति श्रीमती माया छत्री जिला महिला पदाधिकारी, बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी,जिला मीडिया प्रभारी,प्रदीप जयसवाल जिला संगठन सचिव,महावीर प्रसाद चंद्रा पाली ब्लॉक अध्यक्ष, चंद्रिका प्रसाद पांडे कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष, उपेंद्र राठौर करतला ब्लॉक अध्यक्ष पी डी राजवाडे, दिनेश कुमार ,अनिल कुमार भट्टपहरे, एस के साहू ,कली राम खुटे, राम गोपाल जयसवाल ,लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, दिनेश कुमार,बसंत कुमार मीरी, राहुल मिश्रा, प्रदीप कुमार साहू ,पी एस तवर, भानु प्रसाद साहू, संतोष कुमार नामदेव, रमाकांत साहू,राम नारायण रविंद्र,प्रवीण तिवारी, जे.पी झा आदि शामिल हुए।*

*मनोज चौबे*
*जिलाध्यक्ष*
*छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला कोरबा 5093*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.