“शुरू हुआ अभियान -क्रमोन्नति/ समयमान” अंतर्गत जिला संघ की बैठक सह होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

0
477
  • धमतरी 24 मार्च :- छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ने बताया कि संघ की प्रांतीय इकाई के निर्णय अनुसार संघ के नए अभियान “शुरू हुआ है अभियान, क्रमोन्नति और समयमान” कार्यक्रम अंतर्गत इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एवं होली मिलन कार्यक्रम अंतर्गत संघ की जिला स्तरीय बैठक आज दिनांक 24 मार्च को धमतरी में जिला संघ की बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक की विशेष उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारियों, समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक पदाधिकारियों ,संकुल पदाधिकारियों ,सक्रिय सदस्यों को संबोधित करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि संघ की ओर से एक विशेष एवं ठोस रणनीति के तहत अभियान चलाकर 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके, एल बी संवर्गो के शिक्षको को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की मांग की है पदाधिकारियों ने बताया कि प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्र एफ 12-17/2018/20-दो अटल नगर दिनाँक 07/03/2019 द्वारा शिक्षा संचालक को आदेश दिया गया है,,जिसमें कंडिका 3 में स्पष्ट उल्लेखित है कि वर्तमान में पदोन्नति पर रोक लगा हुआ है अतः क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान की कार्यवाही तत्काल करे,,का उल्लेख है ।साथ ही छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश क्रमांक 233 / वित्त / नियम / चार / 09 रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2009 के बिंदु क्रमांक 03 में उल्लेखित है कि राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतनमान की गणना हेतु शामिल किया जाएगा।* *ज्ञात हो कि पंचायत/न नि संवर्ग के शिक्षको का 1 जुलाई 2018 को शासकीयकरण कर संविलियन किया गया है। संघ ने मांग किया है कि 1 जुलाई 2018 को संविलियन किए गए शिक्षक संवर्ग की पंचायत व नगरीय निकाय विभाग की पूर्व पद की सेवा अवधि को शामिल करके क्रमोन्नति / समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर वेतन भुगतान करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी को 27 मार्च को अपराह्न 4:00 बजे मांग पत्र सौंपकर मांग किया जाएगा । जिसके लिए जिला के समस्त पदाधिकारीगण , ब्लॉक के समस्त पदाधिकारीगण समस्त संकुल अध्यक्षगण एवं सक्रिय सदस्यगणों की उपस्थिति की अपील जिला संघ की ओर से की गई है ।संघ के जिला सचिव बलराम तारम ने आगे बताया की इसके बाद चारों ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय बैठक अपनी सुविधा अनुसार 30 मार्च / 31 मार्च को होगी जहाँ, जहाँ क्रमोन्नति / समयमान के पात्र शिक्षक साथियो से दावा पत्र लिया जाएगा।01 अप्रेल से 06 तक सभी शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा, तथा 08 अप्रेल से 11 अप्रेल के बीच संकुल अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष द्वारा संघ पत्र के साथ DDO को ज्ञापन, आवेदन सौंपाजाएगा धमतरी जिले के समस्त प्रांतीय पदाधिकारी गण, समस्त जिला कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी(महिला प्रकोष्ठ सहित) गण , समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गण(धमतरी, नगरी, कुरूद, मगरलोड) एवं उनके समस्त कार्यकारिणी , संकुल अध्यक्षों एवं संकुल पदाधिकारियों, संघ सदस्यों से अपील किया गया है की संघ के इस अभियान में एवं संघ के रणनीति में और प्रत्येक कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। आज के इस जिला स्तरीय बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष तीरथ राज अटल ,रुकमणी रमन चंद्राकर ,जिला सचिव बलराम तारम, जिला सह सचिव डॉ आशीष नायक , फणेंद्र शांडिल्य ,जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार साहू ,जिला सलाहकार खिलेश कुमार साहू ,जिला महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती निकहत फातिमा ,ब्लॉक अध्यक्ष नगरी शैलेंद्र कौशल ,धमतरी चुरामन लाल कुंभज ,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी एवं प्रांतीय आईटी सेल इंचार्ज गेवा राम नेताम ,धमतरी ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश पांडे धमतरी ब्लॉक सह सचिव ज्ञानेश्वर सिन्हा सहित पदाधिकारीगण भगवती सोनी लक्ष्मी नारायण साहू नारद देवांगन ह्रदय रामटेके एवं सदस्यगण श्रीमती सुभद्रा नेताम श्रीमती मंजूषा जायसवाल श्रीमती गीतांजलि बयां शेखर आवडे केशव साहू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.