मिशन क्रमोन्नति/समयमान हेतु प्रांतीय निर्देशानुसार छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ जिला ईकाई रायपुर का कलेक्टोरेट गार्डन में बैठक सम्पन्न

0
300

रायपुर। 24 मार्च :– छ.ग.प.न.नि.शिक्षक संघ जिला इकाई रायपुर की आवश्यक बैठक आज दिनांक 24-03-2019 रविवार को 12.00बजे कलेक्टोरेट गार्डन रायपुर में रखी गई। जिसमे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संजय शर्मा के निर्देशानुसार मिशन क्रमोन्नति एवं समयमान के लिये राज्य स्तर पर अपनी बात रखने प्रशासन को आवेदन दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षा संचालक को निर्देश किया गया है कि वर्तमान में पदोन्नति की कार्यवाही पर रोक लगाई गई है इसलिए क्रमोन्नति एवम समययान वेतन पर कार्यवाही तत्काल करने का निर्देश किया है। साथ ही साथ उस आदेश में स्पष्ट है कि पूर्व के सेवाअवधि की भी गणना करने का भी निर्देश सभी विभागों को किया गया है। सोनकला जी ने आगे बताया कि हम सभी संविलियन के पश्चात सभी शिक्षक (LB)संवर्ग हो गए हैं। अतः जिनकी सेवा अवधि 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें प्रथम क्रमोन्नत वेतन एवम जिनकी सेवा अवधि 20 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें द्वितीय क्रमोन्नत वेतन का लाभ नियमानुसार दिया जाना चाहिए। 31 मार्च को रायपुर जिले के चारो ब्लाक में ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित किया जाएगा।एवम सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति एवम समयमान हेतु आवेदन लेकर जमा किया जाएगा। 28अप्रैल को DEO रायपुर को संघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।आज की बैठक में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, सुखनंदन साहू , योगेश ठाकुर अंजुम शेख, टिकेश्वरी साहू, कन्हैया कंसारी, रविन्द्र सांग सुल्तान, शिव साहू, रफी उद्दीन शेख, मनोज मुछावड, अनिल वर्मा, जीत मिश्रा, समरअब्बासी, कृष्ण कुमार जांगड़े, जितेंद्र निषाद,कृपा राम महेश्वरी, रूद्र तिवारी, मनीषा यादव,हेमलता साहू, चंद्रिका चेलक सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.