शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी CEO को जारी किया निर्देश….अब जुलाई एवं जनवरी में होगा शिक्षाकर्मियों का संविलियन…पंचायत विभाग ने मंगाई तत्काल सूची

0
1414

रायपुर 18 जून 2019। 8 साल पूरा करने वाले शिक्षाकर्मियों को अब जल्द ही शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया जाएगा। आज इस आशय हेतु शिक्षाकर्मियों के मूल विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के द्वारा सभी जनपद एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा आदेश में कहा गया है कि वो शिक्षाकर्मी जिनकी सेवा 8 साल या 8 साल से अधिक हो गयी है, उनका संविलियन 1 जुलाई से शिक्षा विभाग में होगा, मतलब वो शिक्षा विभाग के कर्मचारी होंगे। सेवा अवधि की गणना 1 जुलाई 2019 तक के लिए होगी मतलब 1 जुलाई 2019 को 8 साल या उससे अधिक सेवा वालों के लिए शिक्षा विभाग में संविलियन का आदेश जारी जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने सभी जनपद व जिला पंचायत सीईओ को निर्देश जारी कर कहा है कि जुलाई 2019 को 8 साल या उससे अधिक सेवा वाले शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन प्रकिया के लिये प्रारंभिक कार्यवाही की जाये। साथ ही पंचायत विभाग ने संवलियन के लिए पात्र शिक्षाकर्मियों की सूची भी तत्काल भेजने कहा है, ताकि आगे की कार्यवाही की जाये।

https://chat.whatsapp.com/INqQA9BXxbk1Ve51aj7aJn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.