छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम ,12वीं के टॉपर रहे मुंगेली जिले के योगेंद्र वर्मा….वहीं दसवीं का टॉपर रहे रायगढ़ जिले से निशा पटेल

0
1734

रायपुर 10 मई 2019। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और12वीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परिणाम जारी होने के दौरान मा.शि.मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष गौरव दि्वेदी, सचिव व्ही के गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस वर्ष के नतीजों की बात करें तो 10वी में 68.20 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.

ये  रहे बोर्ड के टापर्स
12 वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर मुंगेली ने टॉप किया है. योगेंद्र ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए योगेंद्र वर्मा महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक शाला झफल विकासखंड मुंगेली से हैं.

10 वीं में निशा पटेल टॉप किया है जो मूलतः रायगढ़ की रहने वाली है. वे अभिनव विद्या मंदिर हायरसेकंडरी स्कूल रायगढ़ से हैं।निशा को कुल 99.33 प्रतिशत मिले है.

महाराणा प्रताप उ माध्य विद्यालय झाफल लोरमी के छात्र योगेंद्र वर्मा ने हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया
सरस्वती शिशु मंदिर उ माध्य विद्यालयलोरमी के छात्र देवेंद्र साहू ने हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.